Local NewsNews

बाली में डॉ. भीमराव अंबेडकर नवयुवक मंडल द्वारा 134वीं अंबेडकर जयंती का भव्य आयोजन

राजेश यादव रहे मुख्य अतिथि, प्रतिभावान युवाओं और पत्रकारों का हुआ सम्मान

विक्रम बी राठौड़
रिपोर्टर

विक्रम बी राठौड़, रिपोर्टर - बाली / मुंबई 
emailcallwebsite

बाली – डॉ. भीमराव अंबेडकर नवयुवक मंडल बाली के तत्वावधान में 134वीं अंबेडकर जयंती का आयोजन डॉ. अंबेडकर चौक पर उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी यह आयोजन सामाजिक एकता, शिक्षा और समरसता का संदेश लेकर आया।

मंडल की ओर से प्रकाश डांगी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन मंडल संरक्षक अमृत परमार, पूर्व विधायक अमृत परमार, अध्यक्ष जगदीश वर्मा, सदस्य नरेन्द्र परमार और मंडल के अन्य सदस्य बंधुओं के सहयोग से सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस उप अधीक्षक (वृत बाली) राजेश यादव उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में अमृत परमार, थाना प्रभारी परबत सिंह, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष वना राम चौधरी, सनातन धर्म सभा अध्यक्ष अजयपाल जोधा, हरभजन बिरावत, स्नेहा दीदी और ओटाराम चौधरी मौजूद रहे।

Whatsapp image 2025 04 14 at 2.52.35 pm

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों को माला और दुपट्टा पहनाकर सम्मानित करते हुए की गई। इसके पश्चात मुख्य अतिथि राजेश यादव द्वारा मंडल के प्रतिभावान सदस्य बंधुओं को माला व मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में पत्रकार प्रकाश पालीवाल और ललित वैष्णव को भी मंच पर सम्मानित किया गया।

राजेश यादव ने अपने संबोधन में युवाओं से बाबा साहब के आदर्शों पर चलने और समाज को शिक्षित, संगठित एवं जागरूक बनाने की अपील की। नरेन्द्र परमार ने डॉ. अंबेडकर के जीवन, उनके योगदान और राष्ट्र निर्माण में उनके विचारों को साझा करते हुए युवाओं को नशा मुक्त जीवन अपनाने और देश के लिए समर्पित रहने का आह्वान किया।

अपने वक्तव्य में अमृत परमार ने बताया कि बाली की धरती महापुरुषों के स्मारकों की भूमि है। यहां पहले से महाराणा प्रताप, डॉ. अंबेडकर, पृथ्वीराज चौहान और शिवाजी महाराज की प्रतिमाएं स्थापित हैं। अब वीर दुर्गादास राठौड़ का स्मारक भी जल्द ही स्थापित किया जाएगा, जिसका कार्य प्रगति पर है। उन्होंने यह भी बताया कि 1983 से बाली में हर वर्ष अंबेडकर जयंती के माध्यम से हरिजन से गिरिजन तक 36 कौमों को जोड़कर समरसता का संदेश दिया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन रमेश बारवा ने प्रभावशाली ढंग से किया।

इस आयोजन को सफल बनाने में मंडल के सदस्य बंधुओं के साथ-साथ कई गणमान्य लोगों ने सहभागिता निभाई, जिनमें प्रमुख रूप से निम्न शामिल रहे:

उदय सिंह राठौड़, नरेंद्र सिंह सोलंकी (नपा उपाध्यक्ष), मनोहर सिंह राव विजयराज (भाजपा नगर अध्यक्ष), जेरूप मेघवाल, मूलाराम गर्ग, शिवलाल मारू, मनीष टेलर, सुलेमान टांक, अमित देवगन, चंदू बिरावत, विक्रम मारू, वेना राम वर्मा, हकाराम पालीवाल, राम ललित वैष्णव, प्रवीण प्रजापत, विक्रम सिंह सोलंकी, नीरज गर्ग, मोहन मेघवाल, प्रशांत डांगी, ललित गर्मा।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
18:25