News

बाली में धूमधाम से मनाया गया 56 दिक्ककुमारी महोत्सव

विक्रम बी राठौड़
रिपोर्टर

विक्रम बी राठौड़, रिपोर्टर - बाली / मुंबई 
emailcallwebsite

बाली, मुंबई – श्री सेसली पार्श्वनाथ मंदिर में 56 दिक्ककुमारी महोत्सव एवं इंद्र सिंहासन कम्पायमान महोत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।

26 फरवरी 2025 के कार्यक्रम:

  • प्रातः 6:30 बजे – मंदिरजी में जन्मकल्याणक विधान आयोजित किया गया।
  • प्रातः 9:30 बजे – 56 दिक्ककुमारी महोत्सव, इंद्र सिंहासन कम्पायमान महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ।
  • प्रातः 11:00 बजे – मेरु पर्वत पर 64 इंद्रों द्वारा मेरु महोत्सव मनाया गया, जिसमें 250 अभिषेक संपन्न हुए।
  • दोपहर 2:00 बजे – मंदिरजी में 18 अभिषेक संपन्न हुए, जिसमें सभी प्राचीन एवं नूतन प्रतिमाओं, ध्वज, दंड और कलश पर अभिषेक किया गया।
  • रात्रि में – भक्ति संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें बाली रत्न अनिल गेमावत, विनित गेमावत और साथी कलाकार दिलीप बाफना ने संगीतमय प्रस्तुति दी।

27 फरवरी 2025 के कार्यक्रम:

  • प्रातः 7:30 बजे – मंदिरजी में मूल मांत्रिक विधी विधान आयोजित हुआ।
  • प्रातः 9:00 बजे – स्टेज प्रोग्राम में प्रियंवदा दासी ने जन्म बधाई दी, भुया भरोसा ने नामकरण संस्कार किया और सर्व देव-देवी पूजन संपन्न हुआ।
  • रात्रि में – भक्ति का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें अनिल गेमावत, विनित गेमावत और साथी कलाकार वैभव बागमार ने शानदार प्रस्तुति दी।

महा महोत्सव की विशेषताएँ:

इस महा महोत्सव के आयोजन में श्री ओसवाल श्वेतांबर मूर्तिपूजक तपागच्छ जैन संघ, बाली के ट्रस्टीगण एवं महावीर जैन नवयुवक मंडल संस्था बाली, बाली मित्र मंडल मुंबई के कार्यकर्ताओं ने दिन-रात सेवा में योगदान दिया।

आगामी आयोजन:

2 मार्च 2025 को मंगल प्रतिष्ठा का आयोजन होगा। यह भव्य महोत्सव धर्म और भक्ति के रंग में सराबोर रहा, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
01:24