बाली में सुंदरकांड पाठ एवं भजन-कीर्तन का आयोजन

बाली में नरेश मिश्रीमल के नूतन गृह प्रवेश अवसर पर मानस परिवार की ओर से सुंदरकांड पाठ और मातृशक्ति द्वारा भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नरेश द्वारा राम दरबार की पूजा-अर्चना, कलश स्थापना और कुलदेवी माता की आराधना के साथ हुई।
इस अवसर पर जीवन रक्षक रक्तदाता सनातन संगठन के प्रणेता सरक्षक रामपाल सिंह मेवाड़ा, पूर्व पार्षद समाज सेविका गीता मेवाड़ा, सुंदरकांड मंडल के बाबू सिंह राजपुरोहित, लालचंद मेवाड़ा, विष्णु शर्मा, विनोद शर्मा, श्याम मेवाड़ा, राकेश ओझा, प्रकाश चौधरी और दिलीप चौधरी उपस्थित रहे। उन्होंने मिलकर सुंदरकांड पाठ की शुरुआत की।
कार्यक्रम में मातृशक्ति की भी सक्रिय भागीदारी रही। धर्मी बाई, कांता देवी नाडोल, शकुंतला देवी, प्रेमलता, पुष्पा देवी, गंगा देवी, ज्योत्सना, दलपत मेवाड़ा, ललिता, हिना, तरुण, मंथन, जयंतीलाल, मोतीलाल, दिलीप, जगदीश जाट और पिंटू राव सहित कई महिलाएं और श्रद्धालु शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान भक्तिमय माहौल बना रहा और उपस्थित श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन और पाठ का आनंद उठाया।











