NewsLocal News
बाली लोकतंत्र सेनानी अमृत परमार का किया बहुमान

- बाली
लोकसभा सचेतक सांसद एवं राजस्थान प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल द्वारा बाली के लोकतंत्र सेनानी अमृत परमार का सम्मान किया गया।
बाली स्थित अमृत परमार के निवास स्थान पर लोकसभा के सचेतक सांसद एवं राजस्थान प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल ने पूर्व विधायक अमृत परमार का आपातकाल दिवस की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर तिलक लगाकर, भगवा दुपट्टा पहनाकर एवं माला पहनाकर बहुमान किया।

दामोदर अग्रवाल ने बताया कि “अमृत परमार मेरे गुरु और आदर्श रहे हैं।” इस अवसर पर पुरानी यादें ताजा की गईं। तत्पश्चात अमृत परमार और नरेंद्र परमार ने पहली बार बाली पधारने पर दामोदर अग्रवाल का बहुमान किया और भगवान राम की प्रतिमा भेंट की।
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्ति:
- पूर्व जिलाध्यक्ष मंशाराम परमार
- अशोक कितावत
- मनोहर सिंह राव
- निर्मला परमार
- अन्य कई गणमान्य व्यक्ति
यह कार्यक्रम बाली में आपातकाल के काले दिनों की याद में आयोजित किया गया था जिसमें लोकतंत्र के लिए संघर्ष करने वाले सेनानियों को याद किया गया और सम्मानित किया गया।














