बाली वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति द्वारा होली स्नेह मिलन समारोह में वरिष्ठ नागरिकों ने गाए होली गीत, एक दूसरे को गुलाल लगाकर दी बधाई

राकेश चौहान, बाली
बाली वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति द्वारा होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन समिति कार्यालय में आयोजित किया।
समारोह के मुख्य अतिथि इंदर राज भंडारी वरिष्ठ वकील, अध्यक्षता समिति अध्यक्ष मोहम्मद अयूब जई, विशिष्ट अतिथि भंवर सिंह राजपुरोहित वरिष्ठ वकील श्री सेला थे।
कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ जनों का लखमाराम परमार बोया, सुरेंद्र सिंह सोनीगरा बोया, शैतानपुरी गोस्वामी ने तिलक व गुलाल लगाकर स्वागत कर एक दूसरे को होली की बधाई दी।
समारोह में भंवर सिंह राजपुरोहित, मदन लाल मारू, हीरालाल मालवीया, जीवन दास बैरागी, मिश्रीमल सोनी ने फागुन होली गीत व चुटकुले सुना कर सभी को मंत्र मुक्त कर दिया। सभी ने भरपूर गीतों का आनंद लिया। अजयपाल सिंह जोधा, लकमाराम परमार बोया, वरदाराम चौधरी रफीक भाई समाजसेवी ने होली के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मूल सिंह राजपुरोहित ने सभी वरिष्ठ जनों की अच्छे स्वास्थ्य की जानकारी दी।
अध्यक्ष मोहम्मद अयूब जई ने वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति के कार्यों के बारे में जानकारी दी। मंच संचालन सचिव मूल सिंह राजपुरोहित ने किया।

इस मौके पर हीरालाल मालवीया, भंवरलाल विश्वकर्मा, मिश्रीमल सोनी मूलचंद भाटी, अर्जुन सिंह सोलंकी, थान सिंह सोलंकी, आजाद शम्मा जफरुल्लाह खान नायक, सिकंदर खान नायक, रामलाल परमार, शंकर सिंह राजपुरोहित, उदय सिंह सेला, छैल सिंह केरापुरा, किशन सिंह परिहार, चुन्नीलाल मारू, कीकाराम राठौड़, भंवरलाल मारू, मांगीलाल मारू, मोहब्बत सिंह सोनीगरा, जीवन दास बैरागी, राधे किशन, घीसुलाल, गोविंद लाल, शिवलाल मारू, शैतान पुरी गोस्वामी सहित वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।