बाली विधायक राणावत ने किया ग्राम पुनाड़िया मे आंगनबाडी का उद्घाटन
बाली उपखंड के कोटबालियान ग्राम पंचायत के अधीन पुनाडिया
ग्राम में दिवंगत पुनी बाई पत्नी देवाराम जनवा चौधरी की स्मृति मेंआंगनबाड़ी केंद्र के जीर्णोद्वार नवनिर्मित भवन का बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने उद्धघाटन किया जीर्णोद्वार नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन के उद्घघाटन समारोह को संबोधित करते हुए बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने दानदाता परिवार की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा चिकित्सा पेयजल व जरूरतमंद पीड़ित की सहायता सहयोग में दिए जाने वाले दान व सहयोग राशि कभी व्यर्थ नहीं जाती ईश्वर ऐसे दानदाताओं की झोली हमेशा खुशियों से भरी रखता है बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने पुनाडिया गांव में दानदाता परिवार द्वारा बनाए गए आंगनबाड़ी केंद्र भवन के निर्माण कार्य की सराहना की उन्होंने भवन का अवलोकन भी किया इस दौरान बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के साथ मौजूद विभिन्न अतिथि जनप्रतिनिधियों का भी हुआ स्वागत विधायक राणावत ने दानदाता परिवार का भी बहुमत कर दानदाता का गौरव बढ़ाया।
इस दौरान कोटबालियान सरपंच हंजा बाई देवासी, बाली उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई, मावली उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाड़िया , पूर्व सरपंच ठाकुर रतन सिंह पुनाडिया, उप जिला प्रमुख जगदीश चौधरी, सेसली सरपंच जगदीश चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि सांखला राम देवासी, धीरज भाई जनवा, दिनेश कुमार जणवा चौधरी, रमेश भाई पाटीदार गुजरात, शंकर सिंह राज पुरोहित मुंडारा, कमलेश देवासी, कैलाश लोंगेशा, सोहनलाल लोंगेशा, बाबू पी लोंगेशा सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, आंगनबाडी कार्यकर्त्ता, सहयोगिनी, ए एन एम संगीता रावल,दानदाता परिवार के सदस्य ग्रामीण समाज सेवक समाज बंधु मौजूद रहे।