Short News

बाली विस अध्यक्ष राकेश सवनसा के नेतृत्व में युवा कॉंग्रेस कार्यकर्ता पहुँचे दिल्ली

  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23

आज बाली विधानसभा अध्यक्ष राकेश कुमार सवनसा के नेतृत्व में युवा कॉंग्रेस के साथियो ने दिल्ली में नोकरी दो, नशा नहीं चलो दिल्ली, हल्ला बोल के दौरान युवा कॉंग्रेस राजस्थान प्रभारी मोहम्मद शाहिद, प्रदेशाध्यक्ष (कार्यकारी) यशवीर शूरा एवं संभाग प्रभारी पूजा भार्गव का स्वागत किया और आज दिल्ली मे युवा कॉंग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब के नेतृत्व में होने वाले हल्ला बोल प्रदर्शन का आयोजन रखा गया हैं, जिसमें बाली विधानसभा के शहबाज मुगल, प्रकाश कुमार, जगदीश, किशन, प्रवीण, सोहन, रणजीत, विक्रम, दीपक, राजाराम, जयेश, यशपाल, मनीष आदि विधानसभा पदाधिकारी मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2024 10 16 at 14.22.48 1

 

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button