बाली से सेसली तीर्थ तक भव्य वरघोड़ा निकला, प्रतिष्ठा महोत्सव में उमड़ा जनसैलाब

- मुंबई, भायंदर
23 फरवरी 2025 को बाली से सेसली तीर्थ के लिए भव्य वरघोड़ा निकला, जिसमें नूतन जिनबिंब, देव-देवीबिंब, प्रतिष्ठाचार्य एवं श्रमण-श्रमणीवृंद का चतुर्विध संघ शामिल हुआ।
यह यात्रा ललिताबाई जयंतिलालजी रांका के निवास (किलादारों की वास) से शुरू हुई और आराधना भवन होते हुए सेसली तीर्थ पहुंची।
हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति, गूंजे जयकारे
वरघोड़े के दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाली पहुंचे, और आने वालों की संख्या लगातार बढ़ती रही। पूरे मार्ग में “जय जय पार्श्वनाथ” और “वीर की जय बोलो महावीर की” के जयकारों से माहौल भक्तिमय बना रहा।
विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन
सेसली तीर्थ में समैया और नवकारसी का लाभ रांका परिवार ने लिया। प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन हुआ, जिसमें यह निम्नलिखित है –
यांत्रिक भवन का उद्घाटन – समाजरत्न पुखराज जेठमल जैन (भरत भाई) द्वारा
वाराणसी नगरी का उद्घाटन – मातो प्यारीबाई भवूतमल धोका, जयंतीबेन सज्जनराज धोका, दिलीप, प्रकाश, मनीष धोका परिवार द्वारा
भव्य कबूतरखाना का उद्घाटन – पवनबेन तेजराज मेहता परिवार द्वारा
कुंभ दीपक स्थापना, वेदिका पूजा, तोरण विधान, माणेक स्तंभ रोपण, कुबेर द्वार एवं अन्य खंडों का उद्घाटन – विभिन्न लाभार्थी परिवारों द्वारा
2 मार्च 2025 को मंगल प्रतिष्ठा
धार्मिक आयोजन 2 मार्च 2025 को मंगल प्रतिष्ठा के साथ संपन्न होंगे। इस नवाहिका महा-महोत्सव में श्रद्धालुओं का उत्साह और आस्था देखते ही बन रही है।