पंजाब

बेटियों का चरण पखार कर गौरव शर्मा ने किया मातृशक्ति को नमन, दशहरे पर दिया खास संदेश

  • चंडीगढ़।

Gourav Kumar – Punjab

मातृ शक्ति के प्रति सम्मान की भावना को और मजबूत करते हुए पंजाब कांग्रेस शोशल मीडिया जनरल सेक्रेटरी गौरव शर्मा ने बुधवार को शारदीय नवरात्र की महानवमी तिथि पर परंपरा अनुसार कन्या पूजन किया। इस अवसर पर गौरव शर्मा ने नौ दुर्गा स्वरूपा कुंवारी कन्याओं के पांव पखारे, उनका विधि विधान से पूजन किया, चुनरी ओढाई, आरती उतारी, श्रद्धापूर्वक भोजन कराया, दक्षिणा और उपहार देकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।
बुधवार को पीतल के परात में जल से नौ बालिकाओं के बारी-बारी पांव धोए। दुर्गा सप्तशती के मंत्रोच्चार के बीच उनके माथे पर रोली, चंदन, दही, अक्षत आदि का तिलक लगाया। पुष्प और दुर्वा से उनका अभिषेक किया। माला पहनाकर, चुनरी ओढ़ाकर, उपहार एवं दक्षिणा प्रदान कर आशीर्वाद लिया।पूजन के बाद कन्याओं को भोजन प्रसाद गौरव शर्मा ने अपने हाथों से परोसा। नौ कन्याओं के अतिरिक्त बड़ी संख्या में पहुंची बालिकाओं और बटुकों का भी उन्होंने पूजन कर आरती उतारी। सभी को श्रद्धापूर्वक भोजन कराकर उपहार व दक्षिणा दिया गया। अंत में उन्होंने विजयादशमी पर अपने विचार जनता से सांझे किये। उन्होंने कहा दशहरा, जिसे विजयादशमी भी कहा जाता है, यह अच्छाई की बुराई पर जीत का प्रतीक भी है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 15.23.16
रावण दहन की परंपरा और श्रीराम की विजय की गाथा हर साल हमें यही सिखाती है कि अंत में सत्य और धर्म की जीत होती है। उन्होंने दशहरे के पर्व को लेकर भी खास विचार साझा किए। उन्होंने कहा की, “जैसे-जैसे दशहरा पास आता है, जिंदगी का एक भावनात्मक क्लाइमेक्स भी हमारे सामने आता है। यह पर्व हमें यह याद दिलाता है कि बुरे समय या गलत रास्ते पर चाहे कितना भी चला जाए, आखिर में धर्म और सद्गुण ही टिकते हैं। हमारी जिंदगी में संघर्ष होता है, लेकिन यदि विश्वास और धैर्य बना रहे तो अंत सुखद हो सकता है।”

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button