Breaking News

ब्रेकिंग न्यूज़-आचार्य श्री रामदयाल महाराज का इस वर्ष का चातुर्मास गढ़बोर चारभुजा नाथ में होगा

रामस्नेही संप्रदाय आचार्य का चातुर्मास गढ़बोर चारभुजा में होगा, फूलडोल महोत्सव का हुआ समापन

मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 
callwebsite

शाहपुरा-पेसवानी। रामस्नेही संप्रदाय के पीठाधीश्वर आचार्यश्री रामदयालजी महाराज का आगामी चातुर्मास गढ़बोर चारभुजा में होगा। इस घोषणा के साथ ही शाहपुरा के रामनिवास धाम में भक्तों का उल्लास चरम पर पहुंच गया और पूरा परिसर राम नाम के जयघोष से गुंजायमान हो उठा।

चातुर्मास की घोषणा हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में की गई। इससे पहले बारादरी में संतों द्वारा आठ शहरों से आई अर्जियों का वाचन किया गया, जिसके पश्चात आचार्यश्री ने गढ़बोर चारभुजा को आगामी चातुर्मास के लिए चुना। घोषणा के समय भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा और कई श्रद्धालु अपने नगर में चातुर्मास करने की प्रार्थना करते दिखे।

इस अवसर पर फूलडोल महोत्सव का समापन वणीजी के थाल के जुलूस के साथ हुआ। भक्तों ने भक्ति रस में डूबकर संतों के प्रवचनों को आत्मसात किया। रामनिवास धाम परिसर में भोजन प्रसादी की भव्य व्यवस्था की गई थी, जिसमें श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

शाहपुरा जिला बहाली की मांग को लेकर जिला बचाओ संघर्ष समिति ने फूलडोल महोत्सव शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा कर अनूठे अंदाज में अपनी भावनाएं प्रकट कीं। त्रिमूर्ति स्मारक स्थल पर आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं और नागरिकों ने भाग लिया। अभिभाषक संस्था की अगुवाई में चल रहे इस आंदोलन को 75 दिन पूरे हो चुके हैं, और इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यों का स्थगन रखा। संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गालाल राजौरा और संयोजक रामप्रसाद जाट ने बताया कि यह आयोजन शाहपुरा को जिला बनाने की कामना के साथ किया गया है।

शाहपुरा नगर परिषद द्वारा आयोजित फूलडोल महोत्सव का आज समापन होगा। नगर परिषद ने इस अवसर पर पूरे शहर की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं और मेलार्थियों के लिए छाछ वितरण की विशेष व्यवस्था की गई है। नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी और पार्षदों ने शोभायात्रा का स्वागत कर नगरवासियों को महोत्सव की शुभकामनाएं दीं।

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

One Comment

  1. Nice read, I just passed this onto a friend who was doing a little research on that. And he just bought me lunch since I found it for him smile Therefore let me rephrase that: Thanks for lunch! “Do you want my one-word secret of happiness–it’s growth–mental, financial, you name it.” by Harold S. Geneen.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
08:22