भगवान दत्तात्रेय जयंती पर बीजापुर आश्रम में धूमधाम से जन्मोत्सव, सनातन धर्म सम्मेलन और शोभायात्रा आज

बीजापुर। भगवान दत्तात्रेय जयंती के पावन अवसर पर आज बीजापुर स्थित भगवान दत्तात्रेय मंदिर आश्रम में जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस धार्मिक आयोजन के लिए आश्रम में पूरे दिन विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की गई है, जिसमें दूर-दूर से श्रद्धालु, साधु-संत और सेवा कार्यों से जुड़े कार्यकर्ता भाग लेंगे।
सनातन धर्म सम्मेलन एवं स्नेहमिलन कार्यक्रम
भगवान दत्तात्रेय आश्रम के महंत श्री विजय राम जी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि जयंती के अवसर पर विशेष सनातन धर्म सम्मेलन आयोजित किया गया है।
इस सम्मेलन में साधु-संतों के सानिध्य के साथ वैष्णो देवी माता मण्डल मुंबई–बाली के सदस्यों का स्नेहमिलन कार्यक्रम भी रखा गया है।
पाली जिले के विभिन्न सामाजिक व धार्मिक सेवा कार्यों से जुड़े अनेक कार्यकर्ता इस धार्मिक आयोजन में शामिल होंगे।
दिनभर के कार्यक्रम
- सुबह 10:00 बजे — धर्मसभा एवं स्नेहमिलन
- दोपहर 12:00 बजे — शोभायात्रा (शोमा यात्रा) का भव्य आयोजन
शोभायात्रा में भगवान दत्तात्रेय का विशेष रथ, साधु-संतों का आशीर्वादमय सानिध्य और भजन-कीर्तन की झांकी मुख्य आकर्षण रहेंगे।
वैष्णो देवी माता मण्डल बाली के तत्वावधान में आयोजन
पूरा कार्यक्रम वैष्णो देवी माता मण्डल बाली के तत्वावधान में संपन्न होगा। आश्रम व स्थानीय भक्तजन आयोजन की तैयारियों में जुटे हुए हैं और पूरे परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया है।














