News

भव्य अंजनशलाका महोत्सव का आयोजन मोटीकड़ाई, छोटा उदयपुर में

विक्रम बी राठौड़
रिपोर्टर

विक्रम बी राठौड़, रिपोर्टर - बाली / मुंबई 
emailcallwebsite

मुंबई-भायंदर। श्री सुमतिनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट, मोटीकड़ाई द्वारा भव्य अंजनशलाका महा महोत्सव का आयोजन 21 मार्च 2025 से 27 मार्च 2025 तक बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ किया जा रहा है। यह ऐतिहासिक महोत्सव गुजरात राज्य के छोटा उदयपुर जिले के मोटीकड़ाई नगर स्थित श्री सुमतिनाथ जैन मंदिर में संपन्न होगा।

इस अवसर पर परम पूज्य श्रुत भास्कर वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य भगवत श्री धर्मधुरंधर सूरीश्वर महाराज साहेब की पावन निश्रा में भगवान सुमतिनाथ एवं अन्य जिन बिंबों की अंजनशलाका प्रतिष्ठा की जाएगी।

महोत्सव में अनेक परम पूज्य आचार्य, मुनिराज एवं साध्वी वृंद अपनी पावन उपस्थिति से समारोह को गौरवान्वित करेंगे। मुख्य रूप से ज्योतिषाचार्य श्रीमद विजय विद्युत रत्न सूरीश्वरजी, परम पूज्य प्रवर्तक विनोद विजयजी, उपाध्याय श्री योगेन्द्र विजयजी, उपाध्याय श्री अनंतचंद्र विजयजी, मुनिराज मति दर्शनजी एवं साध्वी श्री सुमतिश्रीजी, सुमेधाश्रीजी, साध्वी श्री पूर्णकला श्रीजी आदि गुरु भगवंतों का मंगल प्रवेश रहेगा।

इस भव्य आयोजन का संचालन श्री जग वल्लभ पार्श्वनाथ भाताधर कमेटी, अहमदाबाद के सहयोग से किया जा रहा है।

महोत्सव स्थल:
श्री सुमतिनाथ जैन मंदिर, मोटीकड़ाई
पोस्ट - सैंदिवासण, तालुका - कवांट,
जिला - छोटा उदयपुर, गुजरात

यह अंजनशलाका महोत्सव समाज के लिए एक ऐतिहासिक और पुण्यमय अवसर होगा। श्रद्धालुजनों से इस महासंयोग का लाभ लेने की विनम्र अपील की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
23:41