भाकियू किसान ने किया किसान पंचायत का आयोजन
- छिबरामऊ
संवाददाता – अंकित श्रीवास्तव
सोमवार को सौरिख रोड स्थित ग्राम राजापुर में भारतीय किसान यूनियन किसान के जिला अध्यक्ष राजा शुक्ला के नेतृत्व में क्षेत्रीय किसानों से संबंधित समस्याओं को लेकर किसान पंचायत का आयोजन किया गया।
साथ ही दर्जनों लोगों को संगठन से जोड़ा गया । किसान पंचायत में मौजूद किसानों ने अपनी अपनी समस्याएं साझा करते हुए बताया कि बिजली विभाग के द्वारा सिंचाई के लिए रात में विद्युत आपूर्ति की जा रही है। कड़ाके की ठंड के कारण बहुत परेशानी हो रही है। नये मीटर लगाने पर किसानों से अवैध वसूली की जाती है। इसके साथ आवारा जानवर उनकी फसलें बर्बाद कर रहे है, लेकिन प्रशासन के द्वारा इस संबंध में किए सारे कार्य खोखले साबित हुए हैं।
जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला ने कहा कि करीब 6 महीने पहले इसी क्षेत्र में बिजली की समस्या को लेकर हमारी यूनियन ने किसानों के साथ मिलकर बिजली घर का घेराव कर धरना दिया था, जिसके बाद विभाग ने कार्यवाही करते हुए इस व्यवस्था में परिवर्तन किया था। लेकिन बिजली विभाग फिर पुराने ढर्रे पर आ गया है। इस बार हमें पूरी शक्ति के साथ कलेक्ट्रेट का घेराव करना होगा, क्योंकि किसी विभाग का घेराव करने से केवल उस विभाग से संबंधित समस्याओं का समाधान होगा।
लेकिन कलेक्ट्रेट के घेराव से सभी समस्याओं का समाधान कराया जा सकता है। ऐसे में हमें संगठित होने की आवश्यकता है। जिलाध्यक्ष ने कहा हमारी प्रमुख मांग है सभी किसानों के लिए पेंशन की सुविधा तथा बिना ब्याज के लोन की व्यवस्था, किसी दुर्घटना के कारण अगर किसान की मौत होती है तो उसे 5 लाख मुआवजा की व्यवस्था सरकार करें। इस संबंध में जल्द एक रणनीति बनाकर उस पर कार्य किया जाएगा।
इस मौके पर स्थानीय किसानों ने लगभग आधा सैकड़ा की संख्या में संगठन की सदस्यता ग्रहण की और पांच युवा किसान साथियों ने संगठन की अहम जिम्मेदारी ग्रहण की, जिनमें सुमित कुमार और अनुज कुमार ब्लाक सचिव, संजय कुमार ब्लाक उपाध्यक्ष, अजय कुमार ब्लाक महासचिव और महेंद्र सिंह को ग्राम अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई।
इस दौरान गौरव राजपूत, सुधीर तिवारी, रंजीत यादव, तरुण त्रिपाठी, शनि कुमार, विक्रांत चतुर्वेदी, अखिलेश शाक्य, कुलदीप सिंह, सौरभ, सोहेल खान, अतुल कुमार, अरुण कुमार, राम गोपाल, ललित कुमार, राम किशोर, राजेश कुमार, अखिलेश सिंह, शिवम दुबे, अरवाज, पिंटू, जितेंद्र, सत्यवीर, रजनीश, संजीव, जगतराम, गोपाल, बंटी व सूरज सिंह मौजूद रहे।