भीलवाड़ा न्यूजShort News

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचन में जिलाध्यक्ष मेवाड़ा बने प्रस्तावक, जिले से 11 प्रदेश प्रतिनिधि मनोनीत

मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 
callwebsite

भीलवाड़ा पेसवानी।  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद हेतु 22 फरवरी शनिवार को होने वाले निर्वाचन के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा को नामांकन पत्र में प्रस्तावक बनाया गया है। जयपुर में प्रदेश अध्यक्ष हेतु मदन राठौड़ का नामांकन पत्र आज प्रदेश अध्यक्ष चुनाव अधिकारी गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी एवं प्रदेश संगठन पर्व चुनाव अधिकारी नारायण पंचारिया के समक्ष प्रस्तुत किया गया।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सहित मंत्रिमंडल सदस्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी एवं वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे।


जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचन हेतु प्रस्तावक मेवाड़ा के अलावा जिले से 11 प्रदेश प्रतिनिधि मनोनीत किए गए हैं जो चुनाव की स्थिति में मतदाता के रूप में निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेंगे। जिनमें जिला प्रमुख बरजीदेवी भील, विधायक उदयलाल भडाना, गोपीचंद मीणा लादूलाल पीतलिया, लालाराम बेरवा, गोपाल खंडेलवाल, पूर्व सांसद सुभाष बहेड़िया, पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, पूर्व विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, पूर्व सभापति मंजू चेचाणी, जिला उपाध्यक्ष अविनाश जीनगर को प्रदेश प्रतिनिधि मनोनीत किया गया है। इससे पूर्व जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने आज जयपुर स्थित भाजपा मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से मुलाकात कर जिलाध्यक्ष निर्वाचन हेतु भी आभार व्यक्त किया।

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
07:29