टुंडी न्यूजShort News
भाजपा 145 के लाडले उम्मीदवार नरेंद्र मेहता की भाईंदर पश्चिम में भव्य पदयात्रा संपन्न

मीरा- भायंदर रविवार दिनांक 10.11.2024 को सुबह हमारे लाड़ले नेता व भाजपा महायुति के उम्मीदवार नरेंद्र मेहता की उपस्थिति में भाईंदर पश्चिम स्थित मैक्सस मॉल से पद यात्रा का शुभारंभ ठीक सुबह 9.30 बजे हुआ।
हजारो की तादात मे नरेंद्र मेहता के समर्थको ने अपना कीमती समय देके पद यात्रा मे भाग लिया जगह जगह मेहता के समर्थको सत्कार किया आरती उतारी गई फुल माला पहनाई ओर जीत का आशीर्वाद दिया मेक्सस से पदयात्रा शुरू हुई जो नगरभवन होते हुऐ पुलीस चोकी से शीवसेना गली नाका से होते हुए 60फुट भाजी माकेर्ट होते 90फीट रोड क्षेत्रपाल शीव मंदीर पर समापन हुआ।
चारो ओर कमल ही कमल नजर आ रहा था पुरा भायंदर कमलमय हो गया था नरेंद्र मेहता नेश हाथ जोडकर सभी से अपना समर्थन मागा ओर 13 नवबर को उत्तरप्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ आ रहे है उनकी भव्य जन सभा मे सभी को आने का आह्वावान
I’m really impressed with your writing talents as smartly as with the layout for your blog. Is that this a paid topic or did you modify it yourself? Anyway keep up the excellent quality writing, it is uncommon to peer a great weblog like this one these days!