Short News
भामाशाह बोहरा जैन ने रा उ मा विधालय भावरी को भेंट किया साउंड सिस्टम
पाली। जिले की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भावरी में लम्बे समय से एक साउंड सिस्टम की आवश्यकता थी। शनिवार को मनीष कुमार प्रकाशचंद बोहरा भावरी वालों ने अपनी मातृ श्री स्मृति शेष कन्या देवी धर्मपत्नी स्मृति शेष घेवर चंद जी बोहरा जैन की स्मृति में बीस हजार रुपये की लागत का एक बड़ा साउंड सिस्टम भेंट किया।
स्कूल प्रधानाचार्य नेनाराम चौहान ने भामाशाह परिवार की दानशीलता पर आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान उप प्रधानाचार्य बाबूलाल चौहान, ओमप्रकाश गर्ग, जालम सिंह राजपुरोहित सहित स्कूल स्टाफ मोजूद रहा।