भायंदर नगरी मे मुनीसुवत स्वामी भगवान,आदिनाथ भगवान,शंखेश्वर पार्श्वनाथ भगवान की प्राण प्रतिष्ठा
विक्रम बी राठौड़, बाली/मुंबई

भायंदर नगरी मे मुनीसुवत स्वामी भगवान, आदिनाथ भगवान , शंखेश्वर पार्श्वनाथ भगवान की प्राण प्रतिष्ठा हर्षोल्लास के सम्पन्न हुई.
वल्लभ गुरूभंगवत, नाकोङा भेरूजी ,मणीभद्रवीर पद्मावती माॅ, अबिका देवी ,आदी भगवानो की प्रतिमा का ओर आचायॅदेव श्री विधुत रत्न सुरीश्रवरजी ,उपाध्याय गुरू भंगवत योगेन्द्र विजयजी माराज साहेब,मती दर्शन ,मुनीद्र विजयजी ,श्रृत दर्शन ,अक्षय रत्न ,बालमुनी जयेद्र विजयजी ,बालमुनी विनित दर्शन आदी ठाणा साध्वी भंगवत निपुर्णा श्री जी,निती पुरणाश्री जी ,कल्पकला श्री जी ,विकसित माराज साहेब का आज सालीटर हाईट्स भायंदर पशिचम मे प्रतिष्ठा हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई.
भव्य मंदीर के लाभार्थी चङालीया परीवार के प्रकाशजी कपुरचंदजी , कलपेश कपुरचंदजी नाहार परीवार के कुनाल अमरचंजी परीवार, महा महोत्सव 24/3/2024 से आरम्भ हुआ था भव्य प्रतिष्ठा 30/3/2024 शनीवार को हुई ,कल 29/3/2024 को भगवान को भव्य ऐतिहासिक वरधोङा निकाला गया जिसमे बेङ बाजा, नाशीक ढोल , सहनाई वादन , धोसे की धोङी ,बंदर , ओर 2 फुट के बोने जिन्होने पुरे वरधोङे मे चार चांद लगाये, बंदर बने हुए जो थो उन्होंन बोहत ही जोरदार प्रस्तुति दी ,ओर रात को भगवान की भव्य गुलाल की बंदोली निकाली गई जो देखने लायक थी सभी ने एक दुसरे को गुलाल लगाकर भगवान की बंदोली का आनंद लिया बादोली मे आत्मवलभ जैन नाशीक ढोल ने बोहत ही सानदार ढोल बजाकर बंदोली मे सभी का मन मोह लिया इस पुरे महोत्सव मे युवा संगीतकार अभिषेक परमार भायंदर नाङोल ने ईस मोहत्सव को ऐतिहासिक बना दिया ,इस सम्पूर्ण महोत्सव मे होट प्लेट की भोजन व्यवस्था इतनी सुदर भोजन व्यवस्था हर किसी के मुह से यही निकलता किया भोजन है इतना सुंदर वाह, लाभार्थी परीवार प्रकाशजी ,कलपेशजी चङालिया सादङी, किनाल ,अजय,विक्रम , नाहर परीवार पनता गाॅव ने अपनी लक्ष्मी का सदुपयोग करके इतना सुंदर मदीर बनाकर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया भायंदर इतनी जोरदार प्रतिष्ठा हुई हर किसी के मौह से यही निकल रहा है किया जोरदार ऐतिहासिक प्रतिष्ठा हुई है जिसकी सभी ने खुब खुब अनुमोदना की है.