महाराष्ट्रPolitics

भायंदर पश्चिम में भाजपा की प्रचंड जीत, प्रभाग क्रमांक 6 में ऐतिहासिक विजय रैली

विक्रम बी राठौड़
रिपोर्टर

विक्रम बी राठौड़, रिपोर्टर - बाली / मुंबई 

emailcallwebsite

शानदार जीत की शानदार रैली
प्रभाग क्रमांक 6, भायंदर पश्चिम
भायंदर पश्चिम के प्रभाग क्रमांक 6 में भारतीय जनता पार्टी को मिली
प्रचंड और ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष्य में आज एक विशाल एवं भव्य
विजय रैली का आयोजन किया गया। भाजपा के चारों उम्मीदवारों ने
भारी मतों से विजय प्राप्त कर क्षेत्र में उत्साह और उल्लास का वातावरण बना दिया।
भारी मतों से विजयी उम्मीदवार
  • सुनीता डॉ. रमेश जैन (लुणावा)
  • भरत कोटारी (कोसेलाव-भायंदर)
  • परेश शाह (बेंडा)
  • मेबल कोरिया (भायंदर)
विजय रैली आज सुबह 10 बजे क्रॉस गार्डन से प्रारंभ हुई।
चारों विजयी नगरसेवक थार ओपन गाड़ी में खड़े होकर
क्षेत्रवासियों का हाथ जोड़कर अभिवादन करते नजर आए।
लेजीम की सुमधुर धुनों के साथ यह रैली पूरे प्रभाग क्रमांक 6 में
भव्यता के साथ आगे बढ़ती रही।
जगह-जगह पुष्पमालाएं पहनाकर, बुके भेंट कर
विजयी उम्मीदवारों का भव्य स्वागत-सत्कार किया गया।
नागरिकों में जबरदस्त उत्साह और खुशी देखने को मिली।
गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति
इस अवसर पर ईदरा कॉम्प्लेक्स के चेयरमैन समीर बजाज,
सेक्रेट्री विक्रम राठोड़, शखेश्वर पार्श्वनाथ जैन मंदिर कमेटी से
राजुभाई व अशोकभाई, भूतपूर्व भाजपा नगरसेवक डॉ. राजेंद्र जैन,
शांतीलालजी, नितीनभाई बाबा, रामदेव हार्डवेयर के किशनजी राजपुरोहित
सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
WhatsApp Image 2026 01 18 at 4.19.35 PM WhatsApp Image 2026 01 18 at 4.19.35 PM 1 WhatsApp Image 2026 01 18 at 4.19.36 PM

गणराया मित्र मंडल के मनीष भाई बोटादरा, किंचित शाह,
अंशुल राठोड़, भाविक परिहार, दिसु परिहार, प्रतीक अग्रवाल
एवं मंडल के सदस्यों के साथ ईदरा कॉम्प्लेक्स के
प्रविण राठोड़, पिंटू भाई, दिलखुश परमार, प्रतीक शाह,
निमेश वोरा, प्रकाश मोदी, भावेश जैन, कैलाश जोशी सहित
अनेक रहवासियों ने चारों विजयी नगरसेवकों का
पुष्पमाला पहनाकर एवं बुके देकर सम्मान किया।

✨ यह विजय रैली भाजपा की एकता, शक्ति और जनसमर्थन का जीवंत प्रतीक बनी ✨

 

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button