भायंदर पश्चिम वालचंद दर्शन में गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय धर्मधुरंधर सूरीश्वर जी महाराज का भव्य मंगल प्रवेश

भायंदर पश्चिम स्थित वालचंद दर्शन क्षेत्र में मंगलवार, 30 दिसंबर 2025 को धर्म, आस्था और भक्ति से ओतप्रोत वातावरण में परम पूजनीय गच्छाधिपति श्रुतभास्कर आचार्य श्रीमद् विजय धर्मधुरंधर सूरीश्वर जी महाराज साहेब का मंगल प्रवेश अत्यंत हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।
इस पावन अवसर पर आत्म-वल्लभ समुद्र-इन्द्रदिन्न रत्नाकरसूरि गुरुभ्यो नमः के जयघोष से समूचा क्षेत्र गूंज उठा।

श्री महावीर स्वामी जैन मंदिर, वालचंद दर्शन भायंदर में परम पूजनीय पंजाब केशरी गुरुदेव आचार्य श्रीमद् विजय वल्लभ सूरीश्वर जी महाराज के पावन समुदाय के पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय धर्मधुरंधर सूरीश्वर जी म.सा. के साथ अनेक साधु-साध्वी भगवंतों का श्री संघ में मंगल प्रवेश प्रातः 7:00 बजे हुआ।
इस अवसर पर भायंदर सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में गुरु भक्त पधारे और गुरुदर्शन का लाभ लिया। पूरे मार्ग में श्रद्धालुओं द्वारा भक्ति भाव से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत “सोने में सुगंध” समान तप अभिनंदन का आयोजन हुआ। परम पूज्या साध्वी श्री चित्तरंजन श्री जी म.सा. की प्रशिष्या, तपस्वीनी साध्वी श्री सौम्ययशा श्री जी म.सा. के चंदनबाला तप के पारणे का पावन आयोजन प्रातः 8:30 बजे श्रद्धा और संयम के वातावरण में सम्पन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

दोपहर 2:00 बजे श्री महावीर स्वामी के पंच कल्याणक की भव्य पूजा भणाई गई। इस पूजा के माध्यम से धर्म, अहिंसा और आत्मकल्याण का संदेश दिया गया।
इस समस्त धार्मिक आयोजन के निमंत्रक श्री महावीर स्वामी जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ, वालचंद दर्शन भायंदर रहे।
पूरे कार्यक्रम के दौरान भक्ति, अनुशासन और आध्यात्मिक ऊर्जा का अद्भुत संगम देखने को मिला, जिससे श्री संघ में उल्लास और धर्मभाव और अधिक प्रबल हुआ।















