भायंदर में खंडेलवाल वैश्य मंच द्वारा भव्य निःशुल्क चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन

115वां कैंप—200 मरीजों ने उठाया लाभ, 50 लोगों को फ्री चश्में, मोतियाबिंद ऑपरेशन भी निःशुल्क
भायंदर, 30 नवंबर 2025। खंडेलवाल वैश्य मंच भायंदर द्वारा, सहयोगी संस्था नाकोडा मानव फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में भायंदर पूर्व में 115वां विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर सुबह 8:30 बजे आरंभ होकर दोपहर 2:30 बजे तक चला। शिविर में लगभग 200 मरीजों ने विभिन्न चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया।
इस स्वास्थ्य शिविर में आंखों की जांच, ब्लड प्रेशर, ब्लड टेस्ट, ईसीजी, बीएमडी, बीएमआई, पीएफटी सहित अनेक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण किए गए। साथ ही एम.डी. चिकित्सक, स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ और फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा विशेषज्ञ परामर्श भी उपलब्ध कराया गया।

आंखों की जांच में विशेष सुविधा
आंखों के विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा सभी मरीजों को निःशुल्क परामर्श प्रदान किया गया। इसके साथ ही 50 लोगों को मुफ्त चश्मे वितरित किए गए। संस्थाओं ने घोषणा की कि दो मरीजों के मोतियाबिंद ऑपरेशन भी पूरी तरह निःशुल्क कराए जाएंगे।
शिविर की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका
शिविर को सफल बनाने में संरक्षक सदस्य सतीश खंडेलवाल, अध्यक्ष मनीष भिवाल, सचिव कौशल गुप्ता, संयोजक रमेश बंब और कोषाध्यक्ष भगवान खंडेलवाल सहित सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

समाजहित में आयोजित इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर की स्थानीय नागरिकों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की और आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया।













