भायंदर में रहवासियों की मांग पर बनाए गए स्पीड ब्रेकर – नगरसेवक भगवती शर्मा का त्वरित कार्य

मुंबई, भायंदर – भायंदर (पूर्व) स्थित 60 फीट रोड, इंदिरा कॉम्प्लेक्स, देवछाया बिल्डिंग, रत्नदीप बिल्डिंग परिसर में महीनों से रहवासी तेज रफ्तार वाहनों की समस्या से परेशान थे। यहां के नागरिक लगातार मांग कर रहे थे कि इस क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित हो।
रहवासियों की इस गंभीर मांग को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के सम्माननीय नगरसेवक भगवती शर्मा को जब निवेदन सौंपा गया, तो उन्होंने इसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए स्वयं स्थल का निरीक्षण किया। उनके साथ ध्रुव किशोर पाटिल, मनीष भगवती शर्मा भी उपस्थित थे।
नगरसेवक के मार्गदर्शन में कुल 4 स्पीड ब्रेकर बनाए गए – जिनमें से 3 गलियों के भीतर और 1 मुख्य सड़क (मेन रोड) पर स्थापित किया गया। यह कार्य स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया।
इस क्षेत्र में अनेक महत्वपूर्ण संस्थान मौजूद हैं, जैसे: आँखों का अस्पताल, हड्डी (ऑर्थोपेडिक) अस्पताल, बच्चों का अस्पताल, दाँतों का अस्पताल, जैन मंदिर, शांति गुरुदेव मंदिर इनकी उपस्थिति के चलते पूरे दिन आमजन का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में तेज गति से दौड़ती टू-व्हीलर गाड़ियों से अक्सर खतरे की स्थिति बनी रहती थी। अब स्पीड ब्रेकर लग जाने से इसपर काफी हद तक नियंत्रण संभव हो सकेगा। स्थानीय नागरिकों ने इस कार्य के लिए नगरसेवक भगवती शर्मा तथा उनकी टीम का तहे दिल से धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। उन्होंने इसे एक सकारात्मक पहल बताया जो जनहित में बेहद जरूरी थी।
इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक – समीर बजाज, विक्रम बी. राठौड़, राजेश जैन सहित अनेक स्थानीय निवासी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर इस पहल का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इसी तरह जनसरोकार के मुद्दों पर त्वरित कार्यवाही होती रहेगी।