भारत विकास परिषद सादड़ी ने किया गुड़ा जाटान व मांडीगढ में गुरुवंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम

सादड़ी। भारत विकास परिषद सादड़ी ने निकटवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुड़ा जाटान व मांडीगढ में गुरुवंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम किया।

भारत विकास परिषद सादड़ी के सचिव डॉ गिरधारी लाल देवड़ा ने बताया कि भारत माता व सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण के बाद प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम वंदेमातरम हुआ तत्पश्चात मंचासीन महानुभावों हस्तीमल वैष्णव, एडवोकेट हीर सिंह राजपुरोहित, एडवोकेट विनोद मेघवाल, मनोज गेहलोत, रमेश भाटी का परिचय कराया गया। शाखा सचिव डॉ गिरधारी लाल देवड़ा ने भारत विकास परिषद का परिचय कराया। मुख्य वक्ता एडवोकेट हीर सिंह राजपुरोहित ने गुरु का महत्व बताते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरु को गोविंद से बढ़कर बताया है,वह अज्ञान रुपी अंधकार को दूर कर ज्ञान रुपी उजाला लाकर हमारा जीवन उज्ज्वल बनाता है। अध्यक्ष हस्ती मल वैष्णव व प्रधानाचार्य उम्मेद राम पालीवाल व शंकर लाल माली ने शैक्षणिक सहशैक्षणिक क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों का परिचय कराते हुए स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विद्यालय के श्रेष्ठ विद्यार्थियों द्वारा गुरुजनों का माल्यार्पण व चरण स्पर्श कर वंदन किया गया ।भारत विकास परिषद के हस्तीमल वैष्णव एडवोकेट हीर सिंह राजपुरोहित, एडवोकेट विनोद मेघवाल ने सभी गुरुजनों को स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया। प्रधानाचार्य उम्मेद राम पालीवाल व शंकर लाल माली ने भारत विकास परिषद के कार्यों की सराहना करते अपने विद्यालयो को उत्कृष्टता का केंद्र बनाने का विश्वास दिलाया। रमेश भाटी द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।कार्यक्रम में उपस्थित सभी स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों को स्वदेशी की शपथ दिलाई गई।इस अवसर पर हरीश बावल,जैलेश चौधरी , रामेश्वर जांगिड़, ओमप्रकाश, कैलाश कुमार, महेंद्र मीणा,सुमनलता, नारायण लाल, प्रभुलाल भाटी, राजेश कुमार,राम प्रसाद,दिलीप, संगीता, मांगी लाल,प्रवीण कुमार, चुन्नीलाल गेहलोत, मुकेश गुर्जर, रमेश चौधरी,शिवरतन सैनी, नवीन,सुखराज चौधरी, नरेंद्र बोहरा,नीरज रिंडर,ललित सैन सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।मंच संचालन श्रवण पुरी गोस्वामी व प्रकाश कुमार गर्ग ने किया।
उल्लेखनीय है कि भारतीय संस्कृति के आलोक में भारत के विकास के लिए भारत विकास परिषद सेवा प्रकल्पों व गतिविधियों का संचालन करता है।











