भीम आर्मी भारत एकता मिशन की बैठक का हुआ आयोजन, पदाधिकारियो को पदभार सोपा

राकेश चौहान
बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर और कांशीराम की विचारधारा “बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय” को आगे बढ़ाने के लिए भीम आर्मी भारत एकता मिशन की बैठक का आयोजन फालना में किया गया।
बैठक में बाली तहसील कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमें रामलाल कांगड़ी महामंत्री, प्रताप कुमार संगठन मंत्री, प्रकाश कुमार धनी प्रवक्ता, मुकेश कुमार चंदेल मीडिया प्रभारी, मांगीलाल फालना गांव पंचायत अध्यक्ष, किकाराम चामुंडेरी ग्राम पंचायत अध्यक्ष पद भार नियुक्त किया गया।

भीम आर्मी पाली जिला उपाध्यक्ष श्रवण कुमार सरगरा ने कहा की संविधान के दायरे में रहकर, यह प्रत्येक व्यक्ति के अधिकारों की रक्षा की उम्मीदों को साकार करने के लिए कार्यरत है। अंत: विजय हमारे संपूर्ण बहुजन समाज की होगी।
बैठक में बाली तहसील अध्यक्ष दुदाराम परिहार, उपाध्यक्ष जावेद खान, अर्जुन कुमार सह संगठन मंत्री, सोहन माधव फालना गांव कार्यकारिणी, संजय मेंशन बीजापुर सहित सदस्य मौजूद रहे।
बैठक में सभी सदस्यों ने जय भीम, जय भारत, जय संविधान, जय जोहार, जय मूलनिवासी, नीला सलाम, भीम आर्मी जिंदाबाद के नारे लगाए।