भीरा क्षेत्र से 25 वर्षीय युवक जयप्रकाश लापता, परिजनों में गहरी चिंता

- भीरा
विश्वजीत मिश्रा
थाना क्षेत्र भीरा के ग्राम रमपुरवा, पोस्ट पडरिया तुला निवासी 25 वर्षीय युवक जयप्रकाश, पुत्र स्व. कनौजीलाल, पिछले कई दिनों से लापता है। परिवार के अनुसार वह 5 अक्टूबर 2024 को घर से निकला था। उस समय उसने नीली टी-शर्ट और बैंगनी लोअर पहन रखी थी। इसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

परिजनों ने बताया कि जयप्रकाश के सिर पर चोट के पुराने निशान हैं और कुछ जगहों पर बाल कम हैं, जिससे उसकी पहचान की जा सकती है। बेटे की तलाश में निरंतर भटकते रहने और तनाव के कारण उसके पिता का भी निधन हो गया। परिवार अब पूरी तरह टूट चुका है और प्रशासन व आम जनता से मदद की गुहार लगा रहा है।
परिजनों ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को जयप्रकाश दिखाई दे या उससे संबंधित कोई सूचना मिले तो वे तुरंत नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें, जिससे उसकी सुरक्षित वापसी संभव हो सके।
संपर्क नंबर:
- 9919734421
- 6392457458










