भीलवाड़ा को मिलेगा नया रेलवे ओवर ब्रिज: सांसद दामोदर अग्रवाल के प्रयास लाए रंग

भीलवाड़ा शहर के लिए एक बड़ी सौगात आने वाली है। केंद्र सरकार और रेलवे मंत्रालय के सहयोग से जल्द ही शहर में एक नया रेलवे ओवर ब्रिज (ROB) बनने जा रहा है। यह ब्रिज शहर के रामधाम क्षेत्र में प्रस्तावित है, जो कि ट्रैफिक जाम और भीड़भाड़ से राहत दिलाने में सहायक होगा। यह सब संभव हो पाया है भीलवाड़ा सांसद श्री दामोदर अग्रवाल के अथक प्रयासों और सतत संवाद के कारण।
रेलवे अधिकारियों की टीम ने किया स्थलीय निरीक्षण
रेलवे बोर्ड की ब्रिज कमेटी के निदेशक अनुपम के निर्देशानुसार, सिविल सर्विसेज इंजीनियर जगन्नाथ और SSE सिविल राजेन्द्र पाल की टीम ने स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान सांसद दामोदर अग्रवाल, विधायक अशोक कोठारी, महापौर राकेश पाठक, जिला कलेक्टर जसमीत संधु, PWD, यूआईटी, और नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे।
सभी अधिकारियों ने मिलकर रामधाम क्षेत्र का दौरा किया और प्रस्तावित रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की। इस निरीक्षण का उद्देश्य एक प्रारंभिक तकनीकी रिपोर्ट तैयार करना था, जिसे रेलवे मंत्रालय की अगली बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा।
बढ़ते ट्रैफिक दबाव से मिलेगी राहत
सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि भीलवाड़ा में दिन-प्रतिदिन बढ़ते ट्रैफिक दबाव और रेल फाटकों के कारण उत्पन्न समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यह ओवर ब्रिज आवश्यक हो गया है। सांसद अग्रवाल लंबे समय से इस प्रोजेक्ट को लेकर रेलवे मंत्रालय और संबंधित विभागों से संवाद कर रहे थे।
25 जून को दिल्ली में होगी महत्वपूर्ण बैठक
सांसद दामोदर अग्रवाल ने जानकारी दी कि इस निरीक्षण के आधार पर तैयार की गई रिपोर्ट को 25 जून को दिल्ली में आयोजित रेलवे की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा। उनका प्रयास रहेगा कि इस प्रस्ताव को जल्द से जल्द मंजूरी मिले ताकि कार्य प्रारंभ किया जा सके।
इस नई पहल से भीलवाड़ा के नागरिकों को जाम और देरी की समस्या से राहत मिलेगी, साथ ही शहर के विकास को भी गति मिलेगी। यह ओवर ब्रिज न केवल यातायात प्रबंधन को बेहतर बनाएगा, बल्कि शहर की आधारभूत संरचना को भी सुदृढ़ करेगा।
डोनेट करें
आपके सहयोग से हमें समाज के लिए और बेहतर काम करने की प्रेरणा मिलती है।