शाहपुरा न्यूज

भीलवाड़ा में कांग्रेस का “जन अधिकार आंदोलन” — जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी पार्टी

  • शाहपुरा

  • IMG 20250805 WA0014


राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों और आमजन के हितों की अनदेखी के विरोध में कांग्रेस पार्टी 19 सितंबर 2025 को जिला मुख्यालय भीलवाड़ा पर “जन अधिकार आंदोलन” आयोजित करने जा रही है। यह आंदोलन पाँच सूत्रीय जनहित मांगों को लेकर जनता की आवाज बुलंद करने के लिए होगा ।

इस आंदोलन की तैयारियों को लेकर गुरुवार को शाहपुरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई, जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने आंदोलन की रणनीति पर प्रकाश डाला और कार्यकर्ताओं को इसे सफल बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में पूर्व प्रधान नीरज गुर्जर विधायक प्रत्याशी नरेंद्र कुमार रैगर, ब्लॉक अध्यक्ष महावीर कुमावत, नगर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष रमेश सेन, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष नमन ओझा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामेश्वर सोलंकी लादूराम खटीक रामप्रसाद धाकड़ अजय मेहता सरपंच भगवत सिंह राणावत मंडल अध्यक्ष फुलिया प्रधान चाड़ा कोठिया मंडल अध्यक्ष हनुमान वैष्णव आमली मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण सुवालका बिलिया मंडल अध्यक्ष भंवर गुर्जर सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष जयंत जीनगर तथा कांग्रेस प्रदेश सचिव (चिकित्सा प्रकोष्ठ) अतुल त्रिपाठी यूथ कांग्रेस नगर अध्यक्ष अमन पौंड्रिक विक्की खान अमजद खान भेरू लाल जाट केदार जाट मुकेश ताम्बी पप्पू जैन रविदत्त पुंडरीक पार्षद इकबाल खान भेरू लाल खटीक कैलाश फामडा जाकिर हुसैन आदर्श भारद्वाज रामदेव बैरवा पूर्व सरपंच राजेंद्र कुमावत शिवराज माली धनोप सुरेश शर्मा देवरिया भीमराज देवाशी सरपंच कालू राम गुर्जर अविनाश कुमार सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2025 09 12 at 16.23.21

आंदोलन की पाँच प्रमुख माँगें:

  • फसल खराबे के मुआवजे में जल्दी से जल्दी किसान को दिलाना।
  • न्यायालय आदेश के बावजूद सरपंचों की पुनर्नियुक्ति न होने के विरोध में स्पष्ट नीति और निष्पक्षता की माँग।
  • पंचायत परिसीमन में हुई अनियमितताओं को समाप्त कर न्यायसंगत परिसीमन।
  • जर्जर स्कूल भवनों को तोड़कर पुनर्निर्माण की माँग, ताकि बच्चों को सुरक्षित शिक्षा मिल सके।
  • भीलवाड़ा में घटिया सीवरेज कार्य की जाँच और दोषियों पर कठोर कार्रवाई।

धीरज गुर्जर ने कहा, “जनता की आवाज को दबाने वाली सरकार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे और जनता के अधिकारों की रक्षा करेंगे।” उन्होंने सभी ब्लॉकों को आंदोलन की तैयारियों को युद्ध स्तर पर तेज करने के निर्देश दिए। कांग्रेस पार्टी ने समस्त कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों से अपील की है कि वे 19 सितंबर को अधिक से अधिक संख्या में भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पहुँचकर आंदोलन को ताक़त दें, ताकि जनहित की माँगें सरकार तक मजबूती से पहुँचे।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button