भीलवाड़ा में शीतलहर का कहर, कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल तीन दिन बंद

- भीलवाड़ा
भीलवाड़ा जिले में बढ़ती सर्दी और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद विद्यार्थियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में 6 जनवरी से 8 जनवरी 2026 तक अवकाश घोषित किया गया है।
जिला कलेक्टर एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष जसप्रीत सिंह संधु (आईएएस) द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह निर्णय अत्यधिक ठंड और गिरते तापमान के मद्देनज़र लिया गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए होगा, जबकि विद्यालय स्टाफ को नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित रहना अनिवार्य रहेगा।

प्रशासन ने सभी उपखंड अधिकारियों, शिक्षा अधिकारियों और विद्यालय प्रबंधन को आदेश की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही चेतावनी दी गई है कि आदेश की अवहेलना करने वाले विद्यालयों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
जिले में लगातार ठंड बढ़ने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। ऐसे में प्रशासन का यह फैसला अभिभावकों और विद्यार्थियों के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है।












