ReligiousShort News

मंदरपुरा श्री कृष्ण गौशाला में श्री कृष्ण मन्दिर का शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न

नोहर| 

मंदरपुरा श्री कृष्ण गौशाला में श्री कृष्ण मन्दिर का शिलान्यास कार्यक्रम हर्षोउल्लास के साथ संपन्न हुआ 

प्राप्त जानकारी के अनुसार नोहर के निकटवर्ती गाँव मन्दरपुरा के श्री कृष्ण गौशाला में भारत माता आश्रम के महन्त रामनाथ अवधूत के सानिध्य मे श्री राधा कृष्ण, हनुमान एवम शिव मंदिर का शिलान्यास विधि विधान से वेदमन्त्रों के वाचन के साथ हुआ। मुख्य यजमान गौशाला के अध्यक्ष मदन लाल अग्रवाल थे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गौभक्त ग्रामवासी एवम मातृ शक्ति की उपस्थिति थी।

यह भी पढ़े  नर्मदेश्वर महादेव मंदिर प्रतिष्ठा समारोह, हवन में दी आहुतियां, शिव पंचायत का शर्करा, घृत में कराया वास

Back to top button