उत्तर प्रदेश

मकनपुर मे हज़रत जिंदा शाह मदार का उर्स 7,8,9, नवम्बर को मनाया जाएगा

IMG 20251031 WA0012मकनपुर शरीफ मे हज़रत जिंदा शाह मदार का 3 दिवसीय उर्स 7,8,9, नवम्बर को मनाया जाएगा उर्स को लेकर तैयारियां तेज़ हो चुकीं हैं सज्जादा नाशीन सय्यद अज़हर अली मदारी ने बताया कि इस बार 609वाँ उर्स का आयोजन बड़ी शानो शौकत के साथ किया जा रहा है उर्स पाक में लाखों की संख्या में देश विदेश से आने वाले जायरीन की सहूलियत के लिए इंतेज़ाम हो रहें ओर अंजुमन मंज़रे अबुल वक़ार मदारिया की तरफ से हर साल की तरह इस साल भी फ्री मेडिकल कैंप किया जाता है जिसकी निगरानी डॉक्टर सय्यद अरक़म अली जाफरी करते हैं और लंगर के एहतिमाम किया जा रहा है
सय्यद शाज़ीर अली बताया कि सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था पर प्रशासन की कड़ी निगरानी रहेगी। इस बार भी देश और विदेश से लाखों जायरीन की आमद की उम्मीद जताई जा रही है। कमेटी की ओर से सभी जायरीन से अपील की गई है कि उर्स-ए-मदारिया के दौरान अमन, मोहब्बत और भाईचारे का पैग़ाम फैलाएं, क्योंकि यही हजरत शाह मदार रहमतुल्लाह अलैह की सबसे बड़ी तालीम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button