NewsPolitics

बिलाडा विधानसभा भाजपा संगठन विस्तारक धर्मवीर कीर को भाजपा कार्यकर्ताओ ने विदाई दी

बिलाडा

रिपोर्टर – आत्माराम सैनी

बिलाडा विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में भाजपा पार्टी के संगठन विस्तारक के तौर पर सेवा देकर संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य करने वाले पिपलिया खुर्द जैतारण निवासी धर्मवीर कीर को आज बिलाडा विधायक अर्जुनलाल गर्ग, बिलाडा विधानसभा सयोजक रूपसिंह परिहार की मौजूदगी में पार्टी का दुहपटा पहनाकर साफा पहना कर मान सम्मान किया।

लगातार भाजपा पार्टी को मजबूत करने के लिए बूथ स्तर से लगा कर मण्डल टीम तक पार्टी के विभिन्न कार्य करने को लेकर लगातार 2 साल से बिलाडा विधानसभा में सेवा देकर पार्टी को मजबूत कर संगठन का कार्य किया विधानसभा चुनाव को भी जिताया।

इस लोकसभा चुनाव में भी हर कार्यकर्ता तक पहुंच कर संगठन के कार्य किया इस चुनाव को भी भारी बहुमत से जीत दिलाने के लिए इसकी मेहनत और कार्य सहारणीय रहा है इसके लिए आज पार्टी के कार्यकर्ताओ ने मान सम्मान कर विदाई दी उजव्वल भविष्य की कामना कर आशीर्वाद दिया।

इस दौरान बिलाडा विधायक अर्जुन लाल गर्ग, नगर पालिका अध्यक्ष रूपसिंह परिहार, जिला उपाध्यक्ष दयाराम सेल, मण्डल महामंत्री लक्ष्मण विशनोई, सोशल मीडिया जिला सयोजक डॉ रमेश सीरवी, मण्डल अध्यक्ष राम प्रकाश खोजा, तरुण मुलेवा, कार्यालय प्रभारी कानाराम सीरवी, सत्यनारायण पारिख, सहित कई कार्यकर्ता मोजूद रहे।


How did you like the Luniya Times News?

View Results

Loading ... Loading ...

यह भी पढ़े

नाडोल: सुप्रसिद्ध कवयित्री और लेखिका यशोदा सोलंकी डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
13:44