मधुरम सेकंडरी स्कूल नया गांव, पाली में आयोजित हुआ विधिक जागरूकता शिविर

पाली
घेवरचन्द आर्य पाली
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के तत्वाधान में अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पाली के निर्देशानुसार विक्रम सिंह भाटी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पाली के आदेशानुसार बुधवार 02 अक्टूबर को गांधी व शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में मधुरम सेकेंडरी स्कूल, नया गांव, पाली में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में पी एल वी मांगीलाल तंवर ने विद्यार्थियों को गांधी सिद्धांतो और शास्त्री की राष्ट्र भक्ति और सादगी से प्रेरणा ग्रहण करने के साथ विधिक जागरूकता भी आवश्यक आवश्यक बताया। उन्होंने विधिक जागरूकता के तहत पीड़ित प्रतिकर योजना, लोक अदालत तथा शिविर में महिलाओं के कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम, 2013 तथा नालसा माॅड्यूल फाॅर सीनियर सिटीजन तथा निःशुल्क विधिक सहायता के बारे जानकारी दी। वरिष्ठ समाज सेवी डॉ के एम शर्मा ने विद्यार्थियों को अनुशासन में रहने की सीख दी । समाजसेवी राधेश्याम भाटी ने स्वस्थता , मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु उपाय बताए ।
संस्था प्रधान जमील अहमद के निर्देशन में विद्यार्थियों द्वारा गांधी व शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में कविता, वाद विवाद , पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों को निःशुल्क टाई बेल्ट वितरित किया गया।
इस दौरान विद्यालय स्टॉफ रवि दाधिच, नईम, दीपिका वैष्णव, शबनम, रईसा, तरुण शर्मा तथा लगभग 120 विद्यार्थियों उपस्थित रहे।