महन्त योगी रामनाथ अवधूत वैश्विक प्रतिष्ठा रत्न अवार्ड से सम्मनित होंगे
नई दिल्ली अंतराष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस 8 सितंबर को नई दिल्ली स्थित दी इंडियन सोसाइटी ऑफ इंटरनेशनल लॉ कृष्ण मेनन भवन सभागार में वैश्विक समरसता सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन का भव्य आयोजन किया जाएगा.
जिसमे मुख्य अतिथि महामहिम प्रथम उपराष्ट्रपति नेपाल न्यायमूर्ति परमानंद झा नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री श्री उपेंद्र यादव , एवम भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी पूर्व मुख्यमंत्री श्री तीर्थ सिंह रावत उपस्थित भी रहेंगे । कार्यक्रम में समाज समाज सेवा व सांस्कृतिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्मानीय महंत योगी रामनाथ अवधूत भारतमाता आश्रम नोहर का वैश्विक प्रतिष्ठा रत्न अवॉर्ड से अभिनंदन किया जाएगा ।
मुख्य सलाहकार कुलदीप प्रसाद शर्मा एडवोकेट ने बताया की ईस्ट वेस्ट लॉ फर्म काठमांडो के नेतृत्व में एक सांस्कृतिक शिष्ट मंडल सभागार के मुख्य द्वार पर सामाजिक क्षेत्र की प्रतिभा महंत योगी रामनाथ अवधूत की अगवानी करेंगे एवम सवागत कक्ष में कर्म योगी खड़ेश्वरी महाराज गुरु शंकर आधारशिला सप्त ऋषि आश्रम के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार द्वारा चरण पूजन कार्यक्रम रहेगा।
सम्मलेन में प्रतिभागी महन्त योगी रामनाथ अवधूत का प्रतिवेदन प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम का अतिथियों को सौंपा जाएगा। प्रतिवेदन भारत की प्रतिष्ठा ,भारत की शक्ति ,भारत के पंचशील के सिद्धान्त भारत नेपाल की वैदिक कालीन संस्कृति का पुनः उत्थान हो,भारत पुनः वैदिक कालीन जगतगुरु के आसन पर पद स्थापित हो, भारत को सुरक्षा परिषद में वीटो पावर के साथ स्थाई सदयता दिलवाने कब उद्देश्य से सदस्य राष्ट्रों का नैतिक समर्थन की आशा में प्रेरित अभियान अयोध्या को सयुंक्त संघ मुख्यालय बनाया जाने का प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। सम्मलेन में महन्त योगी राम नाथ अवधूत पत्रकारों से भी रूबरू होंगे।