Short News
महाकुंभ प्रयागराज की यात्रा से लौटे शिक्षकों का शिक्षक संघ राधाकृष्णन् ने किया अभिनंदन

सादड़ी। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ की सफल तीर्थयात्रा पूरी कर घर लौटे शिक्षकों और कर्मचारी नेताओं का राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन् की ओर से आत्मीय स्वागत किया गया।
डीएमबी स्कूल सादड़ी के उप प्रधानाचार्य जगदीश चंदेल एवं निखिल राईका ने वरिष्ठ शिक्षक एवं कर्मचारी नेता प्रकाश मेवाड़ा मुंडारा, प्रधानाचार्य स्नेहलता गोस्वामी, महावीर प्रसाद दवे और रमेश वछेटा को पुष्पहार पहनाकर सम्मानित किया तथा उनकी मंगलमय यात्रा के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
सत्कार से अभिभूत तीर्थयात्रियों ने चंदेल और राईका सहित समस्त शिक्षक संघ का आभार जताया। इस अवसर पर मधु गोस्वामी, मनीषा ओझा, रमेश सिंह राजपुरोहित, गजेंद्र सिंह सिसोदिया एवं पुरुषोत्तम राव सहित कई शिक्षकगण उपस्थित रहे।