Local NewsNews

महात्मा ज्योतिबा फुले की 198वीं जयंती पर सादड़ी में भव्य वाहन रैली व आमसभा का आयोजन

सादड़ी – आज फूल माली शिक्षा जागृति संघ, सादड़ी के तत्वाधान में महात्मा ज्योतिबा फुले की 198वीं जयंती के अवसर पर एक भव्य वाहन रैली एवं आमसभा का आयोजन किया गया। संघ के अध्यक्ष एडवोकेट भेरालाल गोयल के नेतृत्व में आयोजित इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में समाज के सैकड़ों लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

भव्य वाहन रैली का आयोजन

कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा ज्योतिबा फुले को समर्पित एक विशाल वाहन रैली से हुई, जिसमें समाज के युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और बच्चों ने भाग लेकर अपने विचारों की एकजुटता का परिचय दिया। रैली के दौरान “महात्मा फुले अमर रहें”, “सावित्रीबाई फुले अमर रहें”, “संत लखमीदासजी महाराज अमर रहें” तथा “जय ज्योति, जय क्रांति” के गगनभेदी नारों से सारा वातावरण गूंज उठा।

वाडी परिसर में आमसभा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम

वाहन रैली के उपरांत फूल माली समाज की वाडी (राणकपुर रोड, सादड़ी) में एक विशाल आमसभा का आयोजन किया गया। सभा की शुरुआत महात्मा फुले, सावित्रीबाई फुले एवं संत लखमीदासजी महाराज के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि के साथ की गई।

इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजनों ने फुले दंपत्ति के योगदान को याद करते हुए उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया। वक्ताओं ने कहा कि महात्मा फुले ने जीवन भर दलित, शोषित, वंचित एवं पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए संघर्ष किया। उन्होंने शिक्षा को सामाजिक परिवर्तन का मूलमंत्र मानते हुए स्कूलों की स्थापना की, और महिलाओं की शिक्षा के लिए क्रांतिकारी कार्य किए। सावित्रीबाई फुले ने देश की पहली महिला शिक्षिका बनकर समाज को एक नई दिशा दी।

चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों की भागीदारी

कार्यक्रम के दौरान समाज की प्रतिभाओं द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया गया। प्रतिभागियों के रचनात्मक प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें सांत्वना पुरस्कार समाज के वरिष्ठजनों के कर-कमलों से भेंट किए गए। बच्चों की रचनाओं में सामाजिक चेतना, समानता, शिक्षा और समरसता के चित्रण ने उपस्थित जनसमूह को गहराई से प्रभावित किया।

समाज के प्रमुख पदाधिकारी रहे उपस्थित

इस भव्य आयोजन में देवराज देवड़ा (अध्यक्ष), शांतिलाल देवड़ा, एडवोकेट छगनलाल गहलोत, एडवोकेट दिनेश गहलोत, लक्ष्मणलाल देवड़ा, मांगीलाल मंडोरा परिहार, राजू, तरुण, प्रकाश टांक, पनाराम टांक, सुरेश गहलोत, गमनाराम देवड़ा, कांतिलाल गहलोत, घीसुलाल गहलोत, भंवरलाल परिहार पर्यावरण प्रेमी बाली, गणपत गहलोत, गुमानमल देवड़ा, भंवरलाल गहलोत सहित समाज के सैकड़ों गणमान्य नागरिकों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।

सामाजिक संदेश और प्रेरणा

सभा में वक्ताओं ने आह्वान किया कि हम सब मिलकर समाज से कुरीतियों, अशिक्षा और भेदभाव को दूर कर एक संगठित, शिक्षित और समरस समाज की स्थापना करें। महात्मा फुले का जीवन सामाजिक समता, शिक्षा और महिलाओं के सम्मान के लिए सतत संघर्ष का प्रतीक है, जो आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

कार्यक्रम का समापन जयघोषों के साथ हुआ –

  • “महात्मा फुले अमर रहें”
  • “सावित्रीबाई फुले अमर रहें”
  • “संत लखमीदासजी महाराज अमर रहें”
  • “जय ज्योति, जय क्रांति”

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button