महामहिम राज्यपाल का साँसद दामोदर अग्रवाल के निवास पर किया स्वागत

- भीलवाड़ा
भीलवाड़ा राजस्थान के महामहिम राज्यपाल हरिभाऊ किशन राव बागड़े का व केंद्रीय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का आज सांसद दामोदर अग्रवाल के निवास पर स्वागत अभिनंदन किया।
साँसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि महामहिम राज्यपाल हरिभाऊ किशन राव बागड़े व केबिनेट मंत्री कैलाश जी विजयवर्गीय का साँसद दामोदर अग्रवाल के निवास पर पुष्प गुच्छ, भेंट कर व शॉल ओढ़ाकर अभिवादन किया। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने भी महामहिम राज्यपाल व केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा,चितोड़ शहर विधायक चन्द्रभान सिंह आँकया विधायक अशोक कोठारी, गोपाल खंडेलवाल, महापौर राकेश पाठक, नंदलाल गुर्जर, कल्पेश चौधरी, रूपलाल जाट, प्रेम स्वरूपगर्ग,लादू लाल तेली,संजय धाकड़ अनील अग्रवाल, राकेश कसेरा,आरती कोगटा रामानुज सारस्वत, विमल जैन, जगदीश डीडवानिया, नंदकिशोर बेरवा, कैलाश सुवालका, गौतम शर्मा, हेमेंद्र सिंह, ओम पाराशर, दीपक पाराशर, लोकेश खंडेलवाल, छोटू पूर्बिया, मुकेश शास्त्री सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।