महाराणा प्रताप जयंती पर चित्रकला प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

- बाली
महाराणा प्रताप जयंती के पावन अवसर पर श्री मानस सुंदरकांड मंडल द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता का परिणाम श्री हनुमान बालाजी मंदिर परिसर में घोषित किया गया। मंडल के संयोजक पं. विनोद शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 22 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
- स्थान: श्री हनुमान बालाजी मंदिर परिसर, बाली
- आयोजक: श्री मानस सुंदरकांड मंडल, बाली
प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों के विजेताओं की सूची निम्नानुसार है:
कॉलेज वर्ग
- प्रथम स्थान: संकेत
किशोर वर्ग
- प्रथम स्थान: दीपिका बंजारा एवं प्रियंका बंजारा (संयुक्त रूप से)
- द्वितीय स्थान: कनिष्का शर्मा
- तृतीय स्थान: लक्ष्यवर्धन सिंह एवं दामिनी (संयुक्त रूप से)
बाल वर्ग
- प्रथम स्थान: विश्वजीत राजपुरोहित
- द्वितीय स्थान: खशी बंजारा
- तृतीय स्थान: धवन्या शर्मा एवं भाग्यवर्धन सिंह (संयुक्त रूप से)
शिशु वर्ग
- प्रथम स्थान: निधि वैष्णव
- द्वितीय स्थान: योग्यता व्यास
- तृतीय स्थान: खुशी गहलोत
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित अतिथियों में सेवानिवृत्त सीनियर नर्सिंग अधिकारी पुखराज भाटी, व्याख्याता बाबूलाल चौधरी, एडवोकेट भूपेश परिहार एवं बाबूसिंह राजपुरोहित शामिल थे। सभी ने प्रतिभागियों के उत्साह, रचनात्मकता तथा देशभक्ति भावना की प्रशंसा की।
इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में महाराणा प्रताप जैसे राष्ट्रनायकों के आदर्शों, स्वाभिमान और बलिदान की प्रेरणा जागृत करना था, जिसे प्रतियोगिता ने सफलतापूर्वक प्राप्त किया।