महारानी दिद्दा के नाम चौराहा व श्री विश्वकर्मा सर्किल सहित विश्वकर्मा जयंती पर सरकारी अवकाश की मांग

महारानी दिद्दा के नाम चौराहा व श्री विश्वकर्मा सर्किल की मांग
विश्वकर्मा जयंती पर सरकारी अवकाश घोषित करने की भी उठी मांग
संवाददाता: प्रभुलाल लोहार
श्री विश्वकर्मा पांचाल (लोहार) समाज, जिला भीलवाड़ा के वरिष्ठ समाजजनों द्वारा बुधवार को जिला कलेक्टर महोदय को एक महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में श्री विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर सार्वजनिक (सरकारी) अवकाश घोषित करने की मांग प्रमुख रूप से रखी गई।
समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि भगवान श्री विश्वकर्मा को सृष्टि के शिल्पकार एवं तकनीकी ज्ञान के जनक माना जाता है।
पांचाल लोहार एवं शिल्पकार समाज प्रदेश सहित देशभर में बड़ी संख्या में औद्योगिक, निर्माण एवं तकनीकी कार्यों से जुड़ा हुआ है।
ज्ञापन में कश्मीर की शेरनी कही जाने वाली महान शासिका महारानी दिद्दा के साहस, नेतृत्व क्षमता एवं ऐतिहासिक योगदान को याद करते हुए भीलवाड़ा शहर के किसी प्रमुख चौराहे का नामकरण “महारानी दिद्दा चौराहा” करने तथा वहां उनकी प्रतिमा स्थापित करने की मांग की गई।
समाजजनों ने कहा कि महारानी दिद्दा का जीवन
नारी सशक्तिकरण, आत्मबल और नेतृत्व का प्रतीक है। उनके नाम पर चौराहा व प्रतिमा स्थापना से युवा पीढ़ी को इतिहास से प्रेरणा मिलेगी।
इस अवसर पर समाज के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
सभी ने जिला प्रशासन से मांगों पर सकारात्मक एवं शीघ्र निर्णय लेने का आग्रह किया।












