News
महाराष्ट्र में वाहन खरीद पर नई नीति: पार्किंग सुविधा बताना होगा अनिवार्य

- मुंबई
महाराष्ट्र सरकार बड़े शहरों में बढ़ते ट्रैफिक जाम और सार्वजनिक स्थानों पर अव्यवस्थित वाहन पार्किंग की समस्या से निपटने के लिए नई नीति लागू करने की योजना बना रही है।
परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने जानकारी दी कि प्रस्तावित नीति के तहत वाहन खरीदने से पहले पार्किंग स्थान का प्रमाण देना अनिवार्य होगा।
सरनाईक ने बताया कि छोटी जगहों में भी लोग वाहन खरीद लेते हैं और जहां जगह मिलती है, वहां पार्क कर देते हैं। इससे ट्रैफिक जाम होता है, जो फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाओं को बाधित करता है। नई नीति के तहत सार्वजनिक स्थानों पर वाहन पार्क करने की प्रवृत्ति को नियंत्रित किया जाएगा। मुंबई सहित महाराष्ट्र के प्रमुख शहरों में यह नीति लागू करने पर विचार किया जा रहा है।
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.