Short Newsराजस्थान
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उदयपुर में 10 से 12 जनवरी तक आयोजित होगा तीन दिवसीय चिंतन शिविर
जयपुर। शासन सचिव महिला एवं बाल विकास महेन्द्र सोनी ने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 10 से 12 जनवरी तक उदयपुर में सभी राज्यों के महिला एवं बाल विकास विभाग के मंत्रीगण, सचिव गण एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तीन दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
शासन सचिव सोनी ने बताया कि इस चिंतन शिविर में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की जाएगी तथा राज्यों द्वारा किए गए नवाचारों, अपनायी गई बेस्ट प्रैक्टिस, एवं योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन संबंधी सुझाव पर चर्चा की जाएगी।
महेन्द्र सोनी ने बताया कि इस कार्यक्रम में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर, राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी तथा महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री डॉ. मंजू बाघमार, विभिन्न राज्यों के महिला एवं बाल विकास मंत्रीगण, सचिव महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार अनिल मलिक, भारत सरकार तथा विभिन्न राज्यों के महिला एवं बाल विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण सहित 150 से ज़्यादा प्रतिनिधि इस चिंतन शिविर में भाग लेंगे।