माघ मेले में AI-कैमरे, 3,800 स्पेशल बसें और सख्त क्राउड मॉनिटरिंग: प्रयागराज में CM योगी का बड़ा अलमारी

प्रयागराज में माघ मेले की तैयारियों का जायजा लेने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया है कि इस साल मेले में 400 एआई-सक्षम कैमरे लगाए जाएंगे, जिनके जरिए भीड़ की घनत्व (crowd density) की निगरानी, सुरक्षा और स्वच्छता की इन्सिडेंट रिपोर्टिंग की व्यवस्था की जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि यातायात और तीर्थयात्रियों की आवाजाही को आसान बनाने के लिए लगभग 3,800 स्पेशल बसें चलेंगी — जिनमें 3,000 यूपीएसआरटीसी की बसें, 75 शटल बसें और मेला क्षेत्र के अंदर-बाहर जाने के लिए इलेक्ट्रिक बसें शामिल हैं।सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए मेले में 17 पुलिस थाने, 42 चौकियां, 20 वॉच टावर, जल पुलिस के पोस्ट और 7-स्तरीय सुरक्षा तंत्र जैसी तैयारियाँ की जा रही हैं।
योगी ने बताया कि गंगा-यमुना घाटों पर डीप वाटर बैरिकेडिंग भी की जाएगी, जिससे जल-संबंधी जोखिमों को कम किया जा सके।इसके अलावा, सुरक्षा निगरानी के लिए मेले में 20 अत्याधुनिक ड्रोन भी तैनात किए जाएंगे, ताकि पल-पल की स्थिति पर नजर रखी जा सके। योगी ने अधिकारियों को यह निर्देश भी दिए हैं कि यातायात और भीड़ नियंत्रण के लिए अंतर-जनपदीय और अंतर-राज्यीय योजना बनाई जाए, जिससे तीर्थयात्रियों को मेले के दौरान कोई दिक्कत न हो










