माता और पिता की सेवा से ही मिलेगा पूण्य-दाती महाराज
-
घाणेराव
शनिदेव सेवा समिति घाणेराव के द्वारा बुधवार की रात्री में विद्यालय प्रांगण में आयोजित धार्मिक महोत्सव में प्रवचन देते हुए महामंडलेश्वर दाती मदन राजस्थानी महाराज ने कहा कि मनुष्य पुण्य कमाने के लिए कई प्रकार का जतन करता है।
जिसका मुख्य लक्ष्य मनुष्य जीवन सफल हो सके,मगर पुण्य मनुष्य को तभी मिलेगा,जब वह अपने माता ओर पिता की सेवा करेगा न्होने कहा कि गायों की रक्षा ओर सेवा करना भी मनुष्य का दायित्य बनता है,क्योकि गाय को भी सनातन धर्म में माता का दर्ज मिला हुआ है। इसलिए मनुष्य को जीवन में गाय की सेवा करने का भी सौभाय प्राप्त करना चाहिए।
उन्होने कहा कि मेरे जीवन का लक्ष्य 11 गौशाला शुरू करने का है। जिसके तहत घाणेराव में गौशाला का निर्माण ओर संचालन करने की जिमेदारी शनिधाम की रहेगी,मात्र ग्रामीणों को तो गौशाला निर्माण के लिए भुमि उपलब्ध करनी होगी। जिससे गायों के लिए घाणेराव में एक गौशाला का निर्माण हो सके। इससे पूर्व बुधवार की रात्री 9 बजे महामंडलेश्वर दाती मदन राजस्थानी महाराज के घाणेराव पहुंचने पर धुमधाम के साथ ग्रामीणों की ओर से स्वागत किया गया।
उसके बाद भजन संध्या में दाती महाराज ने भजन प्रस्तुत कर उपस्थित ग्रामीणों को भक्ति रस से सरोबार कर दिया। वही धार्मिक महोत्सव में उपस्थित अतिथि विक्रमसिंह राणावत बिजापुर, केवलचंद मंडोत समाजसेवी, मानवेन्द्रसिंह पदमपुरा उपप्रधान, विक्रमसिंह इंदा समिति सदस्य, महेन्द्र लोंगेशा अध्यक्ष जीएसएस, प्रमोदपालसिंह मेघवाल पूर्व जिला परिषद सदस्य, नरेश आगरी उपसरपंच रानी गांव, अबलाल खटीक,भगाराम चौधरी आना, खरताराम चौधरी, सोनाणा,एडवोकेट भुपेन्द्रसिंह राजपुरोहित सोनाणा, वीरसिंह देवल पुर्व अध्यक्ष जीएसएस सहित भामाशाहों शनिदेव सेवा समिति के सदस्यों की ओर बहुमान किया। इस दौरान समिति के सदस्य अमरसिंह पंवार,देवीसिंह भाटी,रमेश लौहार सतीश चौहान,रमजान खान,मनोहरसिंह परिहार,दिनेश आदिवाल,कुशाल दमामी,एडवोकेट सिद्वार्थ आदिवाल,कमलेश हिरागर,कैलाश हिरागर,प्रकाश मेघवाल सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
धार्मिक महोत्सव में बहती रही भक्ति की सरिता घाणेराव कस्बे में शनिदेव सेवा समिति घाणेराव के तत्वाधान में बुधवार की रात्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में दाती मदन राजस्थानी महाराज के सानिध्य में भजन संध्या आयोजित की गई। जिसमें उपस्थित भजन गायक हेमराज गोयल ने गणपति वंदना ओर गुरू वंदना के साथ भजन संध्या का शुभारंभ किया। उसके बाद गायक शानदार भजन प्रस्तुत कर उपस्थित ग्रामीणों को शनिदेव की भक्ति से सरोबार कर दिया। वही दाती महाराज ने भी मंच गुरू शिष्य के रिश्ते को भजन के माध्यम से प्रस्तुत किये। जिसके बाद पांडाल जयकारों से गुंज उठा।
धार्मिक महोत्सव में इन भामाशाहों का रहा सहयोग घाणेराव कस्बे में आयेाजित धार्मिक महोत्सव प्रवचन ओर भजन संध्या कार्यक्रम के सफल आयोजन में भामाशाह आशा महेश हिंगड ट्रस्ट घाणेराव,कैलाश सुथार,भगाराम चौधरी आना,सुरेन्द्रसिंह राजपुरोहित,महेन्द्र लोंगेशा,नरेन्द्रसिंह सोलंकी,शांतिलाल लोढा,विजय परमार,महिपाल जैन,नितेश सिंघवी,दिनेश नाहर,जितेन्द्र सेठया,कपुरचंद चौधरी,जयसिंह राठौड़ का मुय योगदान रहा।