News

मातृकुंडिया में सेन समाज के युवाओं का खेल महाकुंभ जनवरी में

Satyanarayan Sen
Reporter

Satynarayan sen is a Reporter from Bhilwara and Publish many types of other Categories.

CallEmail

  • गुरला/ मातृकुंडिया ।

आम मेवाड़ चारो चौखला की मासिक बैठक मातृकुंडिया स्थित सेनजी महाराज मंदिर में की गई।


बैठक की अध्यक्षता लालचंद वल्लभनगर ने की। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष प्रहलाद सिंदेशर, संरक्षक नंदलाल, गोपाल गुंदली, कैलाशचंद, शंकरलाल ढोलामारू, कमलेश रेलमगरा, शांतिलाल, उदयलाल करसाना उपस्थित रहे। बैठक में अनिल आगरिया ने अपने दिवंगत पिता मथुरालाल आगरिया (आमेट) की पुण्य स्मृति में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता करने का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। पूर्व अध्यक्ष रोशनलाल मेगरास को खेलकूद प्रतियोगिता का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

WhatsApp Image 2025 12 21 at 10.42.20 AMWhatsApp Image 2025 12 21 at 1.06.13 PM

कमेटी सदस्य नारायणलाल आरणी, मांगीलाल कुंडिया व धर्मेन्द्र भूपालसागर ने मीडिया प्रवक्ता सत्यनारायण सेन गुरला को बताया कि प्रतियोगिता 4 से 6 जनवरी 2026 तक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मातृकुंडिया में होगी। प्रतियोगिता में कबड्डी व वॉलीबॉल खेल शामिल रहेंगे, जिसमें चित्तौड़गढ़, उदयपुर, राजसमंद व भीलवाड़ा जिलों के सेन समाज के जूनियर व सीनियर खिलाड़ी तहसील स्तर पर गठित 12-12 खिलाड़ियों की टीमों के माध्यम से भाग लेंगे। टीमों के लिए 31 दिसंबर 2025 तक पंजीकरण आवश्यक रहेगा। बैठक में चांदमल ने युवा पीढ़ी को मोबाइल से दूर रखने पर जोर दिया।

इस अवसर पर सुरेशचंद्र दुर्गाकुंड, गोपाल नीलमणी चित्तौड़, शिवलाल, बाबूलाल आमली, बाबूलाल सेन, कैलाशचंद्र सेन फतहनगर, सोहनलाल सेन व दिलीप सेन खोडिप सहित विभिन्न कमेटियों के पदाधिकारी व समाजजन उपस्थित रहे।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button