मातृभाषा बालक को संस्कार व शिष्टाचार सिखाती है – शर्मा

विद्या भारती विद्यालय एवं आदर्श शिक्षा संस्थान बाली द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक फालना के संस्था प्रधान मनोहर रावल ने बताया कि मातृभाषा गौरव जागरण सप्ताह के निमित वैद्य कन्हैयालाल शर्मा (संघचालक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जिला बाली), सूर्यनारायण (व्याख्याता, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फालना गांव), नारायणसिंह राजपुरोहित(शिक्षाविद एवं प्रचार प्रमुख प्रबंध समिति फालना) ने मां भारती, ओम व मां शारदा की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर मातृभाषा गौरव पुस्तक का विमोचन किया। शर्मा ने बताया कि चिंतन मनन की प्रक्रिया मातृभाषा में सहज होती है।
मातृभाषा केवल भावों और विचारों की अभिव्यक्ति का सहज माध्यम ही नहीं वरन् भाषा विचारों की जननी भी है। मातृभाषा का प्रयोग हमें अपनी संस्कृति के स्वरूप को समझने तथा उसके अनुरूप अपने जीवन को ढालने अवसर प्रदान करता है। व्याख्याता सूर्यनारायण ने कहा कि मातृभाषा के शिक्षक का संबंध मात्रा किसी भाषा के ज्ञान तक सीमित नहीं है मातृभाषा संस्कार का माध्यम होती है इसके अध्ययन एवं प्रयोग से शिष्टाचार, वाणी का संस्कार, चरित्र निर्माण, भावना का परिष्कार एवं राष्ट्रीय संस्कृति का ज्ञान होता है, इससे मनुष्य के उद्दात भावों का विकास होता है और उसके नैतिक बल का संचालन होता है। इस अवसर पर विद्या मंदिर के सभी भैया बहिन सहित आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित रहे।
BWER Company is committed to advancing Iraq’s industrial sector with premium weighbridge systems, tailored designs, and cutting-edge technology to meet the most demanding applications.