मानवसेवा सोशियल ग्रुप दादर द्वारा लगातार तीसरे वर्ष दानदाताओं के सहयोग से निशुल्क बच्चों को स्कूल किट वितरण

दादर। शनिवार दिनांक 14 जून* को दादर के शांतीनाथ जैन मंदिर में स्थित कोठारी भवन हॉल में मानवसेवा सोशियल ग्रुप दादर के तत्वावधान में दिलीप कुमार कांतिलाल राठोड़ के प्रयासों से दानदाताओं के सहयोग से लगातार तीसरे वर्ष बच्चों को निशुल्क स्कूल किट, छाता,स्कूल बैग के साथ बच्चे बच्चियों का बहुमान पूर्वक वितरण किया गया,किसी भी बच्चे, बच्चियों को कीट देते हुए कोई भी फोटोग्राफी नहीं की गई।
इस सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफल मंच संचालन देश के सुप्रसिद्ध मंच संचालक,हास्य कवि जयंतीलाल मिश्रीमलजी जैन चाणोद ने सफलतापूर्वक किया। कार्यक्रम की शुभ शुरुवात सर्वप्रथम उनकी आवाज में मंगलाचरण एवं नवकार महामंत्र गाकर की गयी। उनके द्वारा सुनाई गई एक से बढ़कर एक सार्थक कविताओं को सभी ने खूब पसंद की। साथ ही साथ उनके द्वारा सुनाये गये प्रभु भक्ति के गीतों पर सभी ने खूब तालियां बजायी,और उन्होंने इस कार्यक्रम की सफलता में चार चांद लगा दिये।
कार्यक्रम के मध्य में सभी बच्चों द्वारा लाये गये केक को काट कर दिलीपभाई राठौड़ का जन्मदिन मनाया गया,एवं उनके दीर्घायु होने की उनको शुभकामनाएं दी गईं कार्यक्रम में पधारे सभी के लिए अल्पाहार की सुंदर व्यवस्था भी रखी गयी थी।
इस कार्यक्रम में लाभार्थी एवं शुभेच्छुक परिवारों से अगरचंदजी लोढ़ा,जयंतीलालजी लोढ़ा,जयंतीलालजी राजावत, आनंदजी पुनमिया,किरणभाई रांका,परेशभाई शाह,हसमुखभाई मरलेचा,अशोकजी गुर्जर, संदीपभाई मंडलेशा,आदीनाथ महिला मंडल दादर से मंजूबेन, ऊषाजी खांटेड,शर्मिलाबेन राठौड़, अभयजी सावला,हर्षाबेन शाह,गुरूजी प्रिन्स,पत्रकार जेठमल राठौड़ एवं विक्रम सुराणा के साथ कई गणमान्यों ने अपनी उपस्थिति देकर इस कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल बनाया। सभी लाभार्थी,शुभेच्छकों परिवारों के साथ पत्रकार जेठमल राठौड़, विक्रम सुराणा एवं मंच संचालक,हास्य कवि जयंतीलाल मिश्रीमलजी जैन चाणोद का स्वागत किया गया।
मानव सेवा सोशियल ग्रुप द्वारा मानव सेवा के कार्य एवं अनुकंपा दान का भी कार्यक्रम आयोजित किया जाता हैं