Short News
मानव श्रंखला बनाकर दिया स्वच्छता का संदेश

इस दौरान विद्यालय परिचर में स्वच्छता की शपथ दिलाई गई नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी नरेंद्रसिंह काबा के स्वच्छता की सेवा पखवाड़ा की जानकारी दी विद्यार्थियों द्वारा दैनिक समय से कुछ समय निकालकर श्रमदान का संकल्प लिया।
इस मौके पर कार्यवाहक ए एस आई धीरेंद्रसिंह अभियंता एस बी एम 2.0 ललित सांखला विद्यालय अध्यापक प्रदीप चौधरी भवानी सिंह मदन सिंह युवराज सिंह परबत सिंह तेजकरण आदि नगरपालिका कर्मचारीगण मौजूद रहे