Short News

मानव सेवा सोशल ग्रुप के तत्वाधान मे केन्सर असहाय मरीजो को छाता वितरण किया गया 

दादर मुंबई

विक्रम बी राठौड़, बाली/मुंबई 

केन्सर टाटा हॉस्पीटल के गरीब असहाय मरीज जो देशभर के गांवो से आकर अपना ईलाज करवाते है व फुटपाथो पर रहते है ऐसे मरीजो को मानव सेवा सोशल ग्रुप द्वारा हर महीने मानवसेवा में फल फ्रूट खाने का पेकेट दिये जाते है ईसी तरह सोमवार 21/ 7/2024 को इस ग्रुप द्वारा 360 असहाय मरीजो को दानदाताओ के सहयोग से छाता वितरण किया गया किरण राँका ने भी इस छाता वितरण सेवा में भाग लिया ! मानव सेवा सोशल ग्रुप के तत्वाधान मे मानवसेवा जीवदया साधर्मिक सेवा अमूल्य दानदाताओ के सहयोग से संस्थापक श्री दिलीप के राठौड बाली / दादर के साथ कार्यकर्ताओं नए सेवा दी है ! गत महिने मानव सेवा सोशल ग्रुप ने जैन समाज के साधमिॅक 200 विधाथीॅ ओ को स्कुल बेग के साथ स्कुल किट दिया गया था आथिर्क कमजोर परीवार को स्कुल फीस भी दी जाती है यह जानकारी मानव सेवा सोशल ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष दिलीप के राठोङ बाली दादर ने दी है.

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
07:07