मारवाड़ विधायक केसाराम चौधरी पुनाडीया गाँव पहुंच कर राजपुरोहित परिवार के प्रति शोक संवेदना प्रकट की

रानी आज मारवाड़ जंक्शन विधायक केसाराम चौधरी पुनाडीया गाँव पहुंच कर देवी सिंह जी राजपुरोहित का स्वर्गवास होने पर उनके परिवार से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की उनके साथ रानी नगरपालिका उपाध्यक्ष डालचंद चौहान भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष जयन्तिलाल वैष्णव बिजोवा मंडल अध्यक्ष उतम सिंह राजपुरोहित भाजपा नेता डूंगरसिंह राजपुरोहित धनला कुंदन सिंह राजपुरोहित आदि ने भी शोक संवेदना प्रकट की वही विधायक ने पुनाडीया से रानी आते हुए विधायक कोष से बन रहे.

पुनाडीया से पादरली नाडी तक रोड का अवलोकन किया एवं रानी केनपुरा रोड पर बारिश के कारण रोड पर पडे खड्डो को रानी नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी सुदर्शन जांगू द्वारा खड्डो मे मिट्टी डलवाकर रिपेयर करने पर विधायक द्वारा प्रशंसा की एवं भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष जयन्तिलाल वैष्णव ने रानी केनपुरा रोड को फिर से पुन नया बनाने की मांग की एवं विधायक रानी पहुंचकर ट्रेन से मारवाड़ के लिए प्रस्थान हुए













