- सरूपगंज सिरोही
माधुराम प्रजापत की रिपोर्ट
सरूपगंज कस्बे में रोहिड़ा रोड़ स्थित अनोपदास महाराज की झुपडी में रविवार मारू प्रजापत भीतरोत परगना समूह लग्न सेवा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष कन्हैयालाल परमार सांतपुर की अध्यक्षता में हुई।
मारू प्रजापत समाज भीतरोट परगना के समाज बंधुओ ने बैठक में भाग लिया। आगानी आने वाली बसंत पंचमी को समाज के सामूहिक विवाह के लिए कमेटी के सदस्यों में गहन चर्चा और वार्तालाप किया। समाज में सामूहिक विवाह 2012 से शुरू किया गया था जो अनवरत सामूहिक विवाह किया जा रहा है। आगामी फरवरी माह 2025 में बसंत पंचमी को समाज का सामूहिक विवाह होगा। इस क्रम में मारू प्रजापत भीतरोत परगना समूह लग्न सेवा समिति के मीडिया प्रभारी माधुराम प्रजापत ने बताया कि समाज का नवनिर्मित मारू प्रजापत सेवा समिति भीतरोट परगना छात्रावास रोहिड़ा रोड़ सरूपगंज में स्थित है उसको लेकर नए काम के लिए समाज से आग्रह किया की छात्रावास के लिए धन संग्रह के लिए उत्साहित होकर एक नए काम में अपनी भागीदारी निभाएं जिसके मारू प्रजापत समाज का छात्रावास का निर्माण हो सकते और समाज संगठित होकर समाजहित के लिए सर्वांगीण विकास किए जा सके।
इस मौके पर समाज के कोषाध्यक्ष मंछाराम भावरी, सह कोषाध्यक्ष शंकरलाल जुड़ा रोहिड़ा, कार्यकारिणी अध्यक्ष भूराराम रोहिड़ा, सचिव नारायणलाल धनारी, युवा अध्यक्ष हेमंत रोहिड़ा, प्रवक्ता छोगालाल वासा, सोमाराम तरूंगी, अचलाराम आमथला, अमृतलाल किवरली, शंकरलाल रोहिड़ा, दिनेश भावरी, गौरीशंकर मांडवाड़ा देव, भेराराम किवरली, छगनलाल उडवारिया, बाबूलाल नितोड़ा, जगदीश वाटेरा, शंकरलाल धनारी, रमेश भावरी, नरेंद्र भावरी, रविभाई, पूजाराम, डासुराम काछोली, मांकलाल वासा, छगनलाल खाखारवाड़ा, धरमाराम नितोड़ा, कांतिलाल रोहिड़ा समेत काफी संख्या में मारू प्रजापत समाज के वरिष्ठ जन रहे मौजूद।
Good write-up, I am normal visitor of one’s website, maintain up the nice operate, and It’s going to be a regular visitor for a lengthy time.