माली समाज के 18वें प्रतिभा सम्मान समारोह में 250 प्रतिभाए होगी सम्मानित, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गेहलोत को दिया आमंत्रण
माली समाज गोडवाड युवा संस्थान सादड़ी के तत्वावधान में 29दिसंबर को सादड़ी में होने वाले 18वें प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियां शुरू हो गई है आज युवा संस्थान के पदाधिकारियों ने संरक्षक विजय सिंह माली के नेतृत्व में जैतारण जाकर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गेहलोत से मुलाकात कर उन्हें मुख्य अतिथि के रुप में समारोह में पधारने का निमंत्रण दिया।
माली समाज गोडवाड युवा संस्थान सादड़ी के सचिव कालूराम गोयल ने बताया कि 18वें प्रतिभा सम्मान समारोह में 250प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। अंकतालिका संग्रहण का कार्य पूरा होने के बाद शंकर लाल परिहार, गिरधारी लाल देवड़ा व राजेश देवड़ा के नेतृत्व में कक्षावार सूचियां तैयार की जारही है।
आज युवा संस्थान के संरक्षक विजय सिंह माली सह संरक्षक शांति लाल देवड़ा गिरधारी लाल देवड़ा रमेश कुमार सांखला ने आज जैतारण पहुंच कर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गेहलोत से मुलाकात की तथा संस्थान की गतिविधियों की जानकारी देकर उन्हें 29दिसंबर को सादड़ी में होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रुप मे पधारने का निमंत्रण दिया। गेहलोत ने प्रतिभा सम्मान समारोह में आने का विश्वास दिलाया।
इस अवसर पर गेहलोत ने जय होजियरी तिरुपुर के सौजन्य से माली समाज गोडवाड युवा संस्थान द्वारा प्रकाशित संत शिरोमणि लिखमीदासजी महाराज के फोटो युक्त नव वर्ष कलैंडर का विमोचन किया। इस अवसर पर जैतारण माली समाज के हनीश टाक व ओमप्रकाश गेहलोत भी उपस्थित रहे । गोयल ने बताया कि संस्था अध्यक्ष किशन देवड़ा व कोषाध्यक्ष जसराज गेहलोत पन्ना लाल गेहलोत रमेश गेहलोत समेत माली समाज गोडवाड युवा संस्थान के समस्त पदाधिकारी व सदस्य व्यवस्थाओं की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। माली समाज गोडवाड युवा संस्थान 2005में अपनी स्थापना से अहर्निश शिक्षा के प्रचार-प्रसार में जुटा हुआ है।