News

माली समाज गोडवाड युवा संस्थान की समीक्षा बैठक आयोजित, समाजसेवी भामाशाह गेहलोत का किया सपरिवार अभिनंदन

सादड़ी 30दिसंबर। माली समाज गोडवाड युवा संस्थान सादड़ी की समीक्षा बैठक संस्थान के संरक्षक विजय सिंह माली, सह संरक्षक शांति लाल देवड़ा व अध्यक्ष किशन देवड़ा के सानिध्य में आयोजित की गई जिसमें कल हुए 18वें प्रतिभा सम्मान समारोह की समीक्षा की गई। समारोह के सफल आयोजन हेतु समाज बंधुओं व भामाशाहो का आभार व्यक्त किया। बैठक के पश्चात संस्थान के पदाधिकारियों ने समाज सेवी डूंगाराम परिहार, सोहनलाल तंवर के साथ भामाशाह गंगाराम गेहलोत के घर पहुंचकर उनका सपरिवार अभिनंदन किया।

माली समाज गोडवाड युवा संस्थान के सचिव कालूराम गोयल ने बताया कि बैठक में 19वां प्रतिभा सम्मान समारोह 28दिसंबर 2025को सादड़ी में करने का निर्णय लिया गया।इस समारोह हेतु पंजीयन 1जुलाई से 30नवंबर 2025तक हो सकेगा। बैठक में वर्ष 2025के प्रतिभा सम्मान समारोह की सभी व्यवस्थाएं भामाशाहो द्वारा होने पर खुशी व्यक्त की गई तथा भामाशाहो का आभार व्यक्त किया।

वर्ष 2026में होने वाला 20वां प्रतिभा सम्मान समारोह समाज के वरिष्ठ भामाशाह गंगाराम गेहलोत द्वारा करने की घोषणा पर संस्थान के पदाधिकारियों ने उनका अभिनंदन करने का निर्णय लिया।इस पर उपस्थित पदाधिकारियों विजय सिंह माली शांति लाल देवड़ा किशन देवड़ा जसराज गेहलोत पन्ना लाल गेहलोत रमेश गेहलोत रुपचंद गेहलोत चंपालाल सोलंकी नरेश तंवर गिरधारी लाल देवड़ा राजेश देवड़ा ने गेहलोत के घर पहुंच कर उनका व उनके परिवार का अभिनंदन किया।

इस अवसर पर माली समाज सादड़ी के अध्यक्ष देवाराम देवड़ा भी उपस्थित रहे।गेहलोत ने माली समाज गोडवाड युवा संस्थान के कार्यों को सराहा और विश्वास दिलाया कि वे संस्थान के साथ सदैव खड़े रहेंगे। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों पन्ना लाल गेहलोत,नरेश तंवर, गिरधारी लाल देवड़ा, राजेश देवड़ा,रमेश देवड़ा, भरत परिहार ने भी अपने सुझाव दिए। बैठक मे महेंद्र देवड़ा समेत संस्थान के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि माली समाज गोडवाड युवा संस्थान सादड़ी 2005में अपनी स्थापना से शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button